Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Mausam: धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, कल से बारिश-बर्फबारी की संभावना; आगे कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:24 AM (IST)

    Himachal Weather News हिमाचल में तीन दिन से हो रही रविवार को बंद हो गई। ठंड से लोगों को राहत मिली है। वहीं सोमवार से प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है इस दौरान भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि फरवरी महीने में सामान्य से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

    Hero Image
    अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में बर्फ के बीच अठखेलियां करते पर्यटक

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather News प्रदेश की ऊंची चोटियों पर तीन दिन से हो रहे हिमपात के बाद बढ़ी ठंड से रविवार को खिली धूप से राहत मिली। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि हुई है जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 25 फरवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश में भारी हिमपात और वर्षा की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दो मार्च तक रहने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है।

    फरवरी में सामान्य से कम हुई बारिश

    प्रदेश में फरवरी में सामान्य से 50 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है जबकि सीजन में जनवरी और फरवरी के दौरान सामान्य से 68 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। रविवार को धूप खिलने से दिन के तापमान में वृद्धि हुई है। बिलासपुर, मंडी व ऊना में कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ा।

    प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण सुबह और शाम ठंड बढ़ी है। प्रदेश में सबसे कम तापमान केलंग में -9.0, कुकुमसेरी में -8.6, ताबो में -7.0, कल्पा में -1.7, मनाली में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- परिवार के साथ मालद्वीप से दिल्ली लौटे CM सुक्खू, कुंभ में लगा सकते हैं डुबकी; बजट की तैयारियां तेज

    प्रदेश में तापमान की स्थिति

    स्थान न्यूनतम अधिकतम
    शिमला 5.4 16.8
    सुंदरनगर 6.5 24.6
    भुंतर 4.4 23.6
    कल्पा -1.7 10.8
    धर्मशाला 4.8 18.9
    ऊना 4.0 26.8
    नाहन 8.1 21.8
    केलंग -9.0 3.0
    सोलन 4.3 22.5

    इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    Earthquake in Himachal Pradesh मंडी सहित कांगड़ा व बिलासपुर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई। इसका केंद्र मंडी में सुंदरनगर का किआरगी क्षेत्र रहा। जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे इसकी गहराई रही। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार सुबह 8:42 बजे हल्के झटके महसूस किए गए।

    यह भी पढ़ें- Himachal Bus Fare Hike: हिमाचल की बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा, इतने रुपये तक किराया बढ़ाने की तैयारी में HRTC