Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: 14 अगस्त तक कड़े रहेंगे मौसम के तेवर, कल तीन जिलों के लिए चेतावनी, भारी बारिश से 2036 घर क्षतिग्रस्त

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    Himachal Pradesh Weather Alert हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिससे कांगड़ा मंडी चंबा सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हैं और कई बिजली तथा पेयजल योजनाएं ठप हैं। मानसून में वर्षा जनित हादसों में 219 लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों का नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मंडी में नुकसान का फोटो।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Weather Alert, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीती रात भी वर्षा हुई, वहीं रविवार को राजधानी के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, अगले चार दिन मानसून और अधिक सक्रिय होगा और राज्य में मूसलाधार वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 14 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 व 16 अगस्त को यलो अलर्ट रहेगा। शनिवार रात से रविवार सुबह तक कांगड़ा में सबसे ज्यादा 68 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, सुंदरनगर के मुरारी देवी में व पालमपुर में 52-52 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

    भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे व 359 सड़कें बंद

    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य भर में भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे व 359 सड़कें बंद रहीं। वहीं, 145 बिजली ट्रांसफार्मर व 520 पेयजल स्कीमें ठप रहीं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 214 सड़कें बाधित रहीं। जबकि कुल्लू में 91 व कांगड़ा में 22 सड़कें अवरूद्व हैं। कुल्लू जिला में नेशनल हाइवे 305 जहेड खनग के पास अवरुद्ध है। मंडी जिला में 85 और कुल्लू जिला में 50 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। राज्य विद्युत बोर्ड ने अधिकतर खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को ठीक कर दिया है। इसके अलावा कुल्लू जिला में 367, मंडी में 78 व कांगड़ा जिला में 72 पेयजल स्कीमें ठप रहीं।

    मानसून सीजन में 219 पहुंची मृतकों की संख्या

    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मानसून सीजन में अब तक राज्य भर में वर्षा जनित हादसों में 219 लोगों की मौत हुई है, 37 लापता हैं और 315 घायल हुए। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा जिला मेें 32, चंबा में 26, शिमला में 21, कुल्लू में 18, किन्नौर में 16, सोलन में 15, हमीरपुर व उना में 13-13, बिलासपुर व सिरमौर में 8-8, लाहौल-स्पीति में छह लोगों की मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- शिमला मालरोड से बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाले, फिराैती की फिराक में था अपहरणकर्ता

    2036 घर क्षतिग्रस्त, 502 घर पूरी तरह गिरे

    रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में मानसून सीजन के दौरान 2036 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें 502 घर पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं। इसके अलावा 298 दुकानें व 1932 पशुशालाएं भी धराशायी हुईं। राज्य में अब तक भूस्खलन की 53, बाढ़ की 58 और बादल फटने की 30 घटनाएं हो चुकी हैं। मॉनसून सीजन में अब तक बारिश से 1988 करोड़ का नुकसान आंका गया है। इनमें लोकनिर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 1055 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि जलशक्ति विभाग को 681 करोड़ का नुकसान पहुंचा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सरकारी वेबसाइट हैक, QR कोड व बैंक खाता जोड़ बना दिया CM राहत कोष पेज; 15 दिन बाद जागा विभाग, बड़ा गाेलमाल

    मौसम विभाग की तरफ से वर्षा संबंधी चेतावनी

    • 11 अगस्त: कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट।
    • 12 अगस्त: कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट।
    • 13 अगस्त: कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट।
    • 14 अगस्त: कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट।