हिमाचल में नहीं टला खतरा, अभी और बिगड़ सकते हैं हालात, तीन दिन भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
Himachal Pradesh Weather Alert हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से भारी तबाही मची है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश को लेकर यलो अलर्ट और आगामी तीन दिन तक आरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके चलते भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क किया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Weather Alert, हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश भारी तबाही मचा रही है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं। मंडी में मंगलवार को मची तबाही के बाद अभी खतरा टला नहीं है। बुधवार को बारिश का दौर थमने से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। मौसम विभाग ने 2 से 4 जुलाई तक बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन बारिश होगी लेकिन ज्यादा खतरा न होने के आसार हैं।
इसके बाद 5 से 7 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन तीन दिनों के दौरान लोगों को खासतौर पर एहतियात बरतने व अलर्ट रहने की आवश्यकता है। विभाग ने आठ जुलाई तक प्रदेश में मौसम के तेवर कड़े रहने की संभावना जताई है और लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
आज भी छाए हुए हैं घने बादल
प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को भी बादल छाए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सोलन जिले के कसौली में सर्वाधिक 55 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा बागी में 54 मिमी, धर्मपुर में 38 मिमी, मंडी में 36 मिमी, सराहन में 32 मिमी और सोलन में 28 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और जलभराव की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
12 दिन में 51 लोगों की मौत, 22 लापता
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जून से 1 जुलाई के बीच राज्य में 51 लोगों की मौत और 103 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि 22 लोग लापता हैं। इस अवधि में 55 कच्चे-पक्के मकान, 9 दुकानें और 45 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। अब तक 283 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal Flash Flood: सुजानपुर में ब्यास नदी में फंस गए 51 लोग, जंगलबैरी बटालियन के जवान बने रक्षक
सीएम ने तुरंत सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस आपदा पर गहरा दुख जताते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के मुताबिक राज्य को अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रशासन की चेतावनियों का पालन करने और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। इस बीच प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। नदियों और नालों के किनारे न जाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आवाजाही से बचने की चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।