Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flash Flood: सुजानपुर में ब्यास नदी में फंस गए 51 लोग, जंगलबैरी बटालियन के जवान बने रक्षक

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flash Flood हमीरपुर जिले के सुजानपुर में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से लगभग 51 लोग फंस गए। सुजानपुर प्रशासन और होमगार्ड बटालियन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाला। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है। हिमाचल प्रदेश फ्लैश फ्लड के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    हमीरपुर के सुजानपुर में ब्यास नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करता प्रशासन। एएनआइ

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। Himachal Pradesh Flash Flood, जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर की खेरी पंचायत में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते नाले और खड्डों में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ब्यास नदी में करीब 51 लोग पानी के बीच फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही प्रशासन को घटना की सूचना मिली, सुजानपुर प्रशासन की टीम और जंगलबेरी होमगार्ड बटालियन मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

    प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और होमगार्ड की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बचाव दल की मुस्तैदी की सराहना की है। प्रशासन ने क्षेत्र में लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से नदियों-नालों के किनारे न जाने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।

    सुजानपुर में ब्यास नदी में फंसे लोगों को रेस्कयू करने वाले जंगलबैरी बटालियन के जवान। जागरण 

    भारी वर्षा के कारण लिया स्कूल बंद करने का निर्णय

    हमीरपुर जिला में लगातार हो रही बारिश और संभावित भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए। यह निर्णय विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूली कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    जिला प्रशासन ने किया लोगों को आगाह

    जिला प्रशासन ने कहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिससे आवागमन बाधित हो सकता है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें। नदियों, खड्डों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आसपास जाने से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

    यह भी पढ़ें: Mandi Cloudburst: बादल फटने से जमींदोज हो गया पूरा गांव, बुजुर्ग की सतर्कता से बची 50 लोगों की जान