Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: सावधान! आज से फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, पांच जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, 403 सड़कें बंद

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    Himachal Pradesh Weather Alert हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज और कल के ल‍िए कांगड़ा कुल्लू ऊना बिलासपुर और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ का खतरा है। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश से लाहुल घाटी में एक पुल बह गया और कई सड़कें बंद हो गईं।

    Hero Image
    जिला मंडी में भूस्खलन के कारण सड़क पर आई चट्टान।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Weather Alert, हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नहीं है। रविवार को जरूर मौसम से कुछ हद तक राहत रही, लेकिन सोमवार से फिर से मौसम अपने कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 4 व 5 अगस्त को प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण कुछ एक स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।

    उधर, बीते चौबीस घंटों के दौरान भारी वर्षा और बाढ़ के कारण लाहुल घाटी में दारेढ़ पुल बह गया। इससे चंबा की पांगी घाटी को लाहुल से जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। उदयपुर-तिंदी-किलाड़ मार्ग अवरुद्ध होने से वाहन फंसे रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: खिली धूप के बीच बिलासपुर में दरका पहाड़, सड़क पर पहुंची चट्टानें, VIDEO

    लाहुल में एनएच सहित 96 सड़कें बंद

    लाहुल स्पीति में एनएच-505 यातायात के लिए बंद है। इसके अलावा 96 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। अटल टनल मार्ग पर धुंधी के पास सड़क धंसने के कारण बड़े वाहनों को वाया रोहतांग लेह भेजा जा रहा है। छोटे वाहनों के लिए अटल टनल मार्ग खुला है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर फिर गिरी चट्टानें, हाईवे पर खतरा बने हुए हैं ये 9 प्वाइंटस

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: पहाड़ी से दरकी चट्टान और पलभर में मिट्टी में मिल गया मकान, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

    प्रदेश में 403 सड़कें यातायात के लिए बंद

    • जिला, बंद सड़कें
    • मंडी 164
    • कुल्लू 67
    • कांगड़ा 25
    • चंबा 21
    • ऊना 13
    • लाहुल स्पीति 03
    • सिरमौर 02
    • शिमला 01