Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEd Counselling Schedule: बीएड काउंसिलिंग का इंतजार खत्म, जानिए HPU कब जारी करेगा पूरा शेड्यूल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:04 PM (IST)

    HPU BEd Counselling हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है जिससे 7691 अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। मई में हुई प्रवेश परीक्षा में 8046 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 7691 उत्तीर्ण हुए। विश्वविद्यालय की 5900 सीटों के लिए यह काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विवि बीएड कांउसलिंग का शेड्यूल जल्द तय करेगा।

    जागरण संवाददाता, शिमला। HPU BEd Counselling, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का इंतजार अब समाप्त हो गया है। अगले सप्ताह तक काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो सकता है। इससे 7,691 अभ्यर्थियों को राहत मिली है। इन सभी ने एचपीयू की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन अभ्यर्थियों में से ही विश्वविद्यालय में बीएड की 5900 सीट भरी जानी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक परिणाम हो चुके हैं घाेषित 

    मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, ऐसे में अब काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द होगी। विश्वविद्यालय ने मई में हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

    5900 सीट के लिए हुई प्रवेश परीक्षा 

    एचपीयू शिमला की बीएड की प्रवेश परीक्षा में 8,046 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 7,691 उत्तीर्ण हुए हैं। मेडिकल संकाय में 1092, नान मेडिकल में 1546 और आर्ट्स व कामर्स संकाय में 5053 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, धर्मशाला स्थित कालेज आफ एजुकेशन सहित 53 निजी बीएड कालेजों की 5900 सीट के लिए यह प्रवेश परीक्षा हुई है। इन सीट पर प्रवेश के लिए अब काउंसिलिंग होनी है।

    एमटेक की परीक्षाएं 22 जुलाई से

    शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमटेक की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 22 जुलाई से आरंभ होंगी। डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 30 जुलाई तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। परीक्षा केंद्र यूआइटी समरहिल में बनाया है।

    यह भी पढ़ें- NTT Bharti: चार साल से लटकी 6,297 पदों की एनटीटी भर्ती पर फिर रोक, अभ्यर्थियों के डिप्लोमा में खामियों पर मांगा स्पष्टीकरण