Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC के बेड़े में कब शामिल होंगी 297 इलेक्ट्रिक बसें, तय हो गया डिलीवरी टाइम, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया हुई तेज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    Himachal Road Transport Corporation हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नए साल में 297 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा। कंपनी दिसंबर के बाद बसों की डिलीवरी करेगी जो चरणबद्ध तरीके से होंगी। एचआरटीसी 31 नए ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रहा है। दो साल से ई-बसों की खरीद की बात चल रही है। एक बार चार्ज करने पर बस 200 किलोमीटर तक चलेगी। इन बसों से बसों की कमी दूर हो जाएगी।

    Hero Image
    हिमाचल पथ परिवहन निगम 297 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहा है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Transport Corporation, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में 297 ई बसें नए साल में ही शामिल होंगी। जिस कंपनी को बसों का टेंडर मिला है वह अभी इसकी डिलीवरी नहीं करेगी। कंपनी ने कह दिया है कि दिसंबर के बाद ही वह बसों की डिलीवरी करेंगे। सभी बसें एक साथ नहीं आएंगी। चरणबद्ध तरीके से कंपनी बसों की डिलीवरी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 100 बसें दी जाएंगी। बेंगलुरु में बसों का निर्माण शुरू हो गया है। एचआरटीसी कंपनी से नवंबर तक बसों का पहला लॉट जारी करने को कह रहा था। कंपनी ने कहा है कि वह 50 फीसदी बसें दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह व जनवरी के पहले सप्ताह तक दे देंगे।

    एचआरटीसी ने भी बसों के लिए ई चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 नए ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। निगम प्रबंधन नई ई बसों को हिमाचल के 18 डिपो में भेजेगा। इसके लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने में प्रबंधन लग गया है।

    पिछले दो सालों से ई बसों की खरीद को लेकर चल रही बात

    पिछले दो सालों से निगम ई-बसों को शामिल करने की बात चल रही है। अभी तक इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन व जो शैड बनाए जाने हैं, वे नहीं बनाए गए हैं। एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में भी यह मामला उठा था। उप मुख्यमंत्री ने निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए मूलभूत सुविधाएं जल्द जुटाई जाएं। ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया भी काफी लंबी है।

    एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलती है बस

    बिजली बोर्ड से चार्जिंग स्टेशन के लिए अनुमति लेने व अलग से लाइन लगाने की लंबी-चौड़ी प्रक्रिया रहती है। एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ई-बस 190 से 200 किलोमीटर सफर करेगी। अब जो नई बसें खरीदी जाएंगी, उन बसों की मेंटेनेंस वही कंपनी करेगी। बस खरीद में ही इसकी लागत भी जोड़ी गई है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक बस का मूल्य 1 करोड़ 71 लाख हो गया है।

    दूर हो जाएगी बसों की कमी

    एचआरटीसी 297 ई बसों को खरीद रहा है। इसकी प्रक्रिया चली हुई है। दिसंबर तक ये बसें आना शुरू हो जाएंगी। इसके बाद बसों की जो कमी है, वह दूर हो जाएगी।

    -डा. निपुण जिंदल, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी