Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पर्यटकों की बल्ले-बल्ले! इन तीन महीनों तक होटलों में मिलेगी 40 फीसदी तक की छूट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:13 PM (IST)

    हिमाचल पर्यटन विकास निगम मानसून के मौसम में होटलों में ठहरने पर 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी और पर्यटक निगम के 56 होटलों में इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दिया है।

    Hero Image
    तीन महीनों तक होटलों में मिलेगी 40 फीसदी तक की छूट (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) मानसून सीजन में होटलों में ठहरने पर 20 से 40 प्रतिशत की छूट देगा। यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक मिलेगी। पर्यटक एचपीटीडीसी के 56 होटलों में छूट का लाभ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। केलंग के होटल चंद्रभागा, काजा में द स्पीति, कल्पा के किन्नर कैलाश, होटल सुकेत, विल्ली पार्क, चंपक और हमीर होटल को छोड़कर निगम के सभी होटलों में यह छूट मिलेगी।

    हिमाचल में गर्मियों के दिनों में होटल पर्यटकों से पैक रहते हैं, लेकिन बरसात में आगमन कम हो जाता है। इसे मद्देनजर रखते हुए निगम ने यह पैकेज तैयार किया है। निगम के शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित होटलों में छूट मिलेगी। पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट और अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी।

    एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार का कहना है कि मिंजर मेले के दौरान 27 जुलाई से तीन अगस्त तक होटल इरावती, चंपक और 11 अगस्त से पहली सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर के होटल गौरीकुंड में छूट नहीं मिलेगी।

    कसौली के रोस कामन, नारकंडा के होटल हाटू, चायल पैलेस और अनेक्सी, नालदेहरा के द गोल्फ ग्लेड, डलहौजी के होटल मणिमहेश, गीतांजलि और फागू के होटल एप्पल ब्लासम में 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रोहड़ू के चांशल, होटल बघाल, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, कुल्लू के होटल सिल्वरमून और सरवरी, सराहन में होटल श्रीखंड और मनाली के होटल रोहतांग मनालसू में 20 प्रतिशत की छूट रहेगी।

    सीएम ने पर्यटकों को दिया है हिमाचल आने का न्योता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश व विदेश के पर्यटकों को मानूसन पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई खतरा नहीं है। पर्यटक यहां आकर सुकून के पल बिता सकते हैं। इसके बाद अब निगम ने यह पैकेज जारी किया है।