हिमाचल में बिना काम के स्कूलों में बैठे शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, विभाग ने तलब की सूची; पढ़ें पूरी खबर
शिमला के सरकारी स्कूलों में कार्यरत निष्क्रिय शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों का रिकॉर्ड तैयार करने का आदेश दिया है। उप निदेशकों को स्कूलों का निरीक्षण करने और डमी एडमिशन की जांच करने के लिए भी कहा गया है। पदोन्नति से पहले शिक्षकों का तबादला होगा। गलत जानकारी देने पर उप निदेशक जिम्मेदार होंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में बिना काम के बैठे शिक्षकों के तबादले होंगे। उन्हें विभाग ऐसे स्थानों पर तैनात करेगा जहां पर विद्यार्थी ज्यादा है या फिर पिछले काफी समय से पद खाली पड़ा हुआ है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली ने सभी जिलों के उप निदेशकों को इस बाबत पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे इसका पूरा रिकॉर्ड तैयार करें।
उप निदेशकों को कहा गया है कि वह वास्तविकता का पता लगाने के लिए स्कूलों का निरीक्षण भी करें। यह भी देखें कि कहीं पर डम्मी एडमिशन ही तो नहीं दिखाई गई है। विभाग ने इससे पहले भी 47 स्कूलों में कई विषयों को बंद कर दिया था। विभाग के पास पिछले काफी समय से इसकी शिकायतें आ रही है कि शिक्षक स्कूलों में तैनात है और जिन विषयों को वह पढ़ाते हैं उसमें पंजीकरण शुन्य है।
ऐसे में विभाग ने नए सिरे से इसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक पदोन्नति से पहले ही इन शिक्षकों को बदल दिया जाएगा। उप निदेशकों को जारी पत्र में चेतावनी भी दी गई है। इसमें कहा गया है कि वह वास्तविक जानकारी ही निदेशालय को भेजे। यदि कोई गलती होती है उसके लिए उप निदेशक जिम्मेदार होंगे। इसलिए वह स्कूलों में जाकर भी वास्तविक स्थिति को देखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।