Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर! हिमाचल में शिक्षकों की प्रमोशन का इंतजार खत्म, जुलाई में आएगी पहली सूची!

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:01 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के लिए पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आदेशानुसार विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जुलाई के पहले सप्ताह में पहली सूची जारी होगी जिसमें सरकार प्रवक्ता और मुख्य अध्यापकों को प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। इसके बाद टीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता और जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों को भी पदोन्नत किया जाएगा।

    Hero Image
    अच्छी खबर! हिमाचल में शिक्षकों की प्रमोश का इंतजार खत्म (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को जल्द पदोन्नति मिलेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों के बाद विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में पदोन्नति की पहली सूची जारी होगी। सबसे पहले सरकार प्रवक्ता व मुख्य अध्यापक को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद टीजीटी श्रेणी के शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रवक्ता पद पर तैनाती दी जाएगी। जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों को भी पदोन्नत किया जाएगा। हाल ही में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पदोन्नतियों का मामला उठा था। शिक्षा मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए थे कि जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करें।

    इसके बाद विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एसीआर व अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द पहली सूची जारी हो जाएगी। चरणबद्ध तरीके से पदोन्नतियां होंगी।