Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल में 883 करोड़ की 25 परियोजनाओं को सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी, 2830 लोगों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 02:30 PM (IST)

    Himachal Job Alert हिमाचल सरकार ने राज्य में 883.36 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है जिससे प्रदेश में 25 परियोजनाएं स्थापित होंगी और 2830 लोगों (Himachal Job Vacancy) को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो की 30वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शनिवार को सिंगल विंडो की बैठक की अध्यक्षता किया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Job in himachal pradesh: राज्य सरकार ने प्रदेश में 883.36 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में 25 परियोजनाएं स्थापित होगी, जिसमें 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा। शनिवार को राज्य सचिवालय में सिंगल विंडो (राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण) की 30वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य के रूप में निवेश को आकर्षित कर रहा है।

    ये नए उद्योग होंगे स्थापित

    प्राधिकरण ने जिन नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है, उनमें कैप्सूल, टेबलेट, लिक्विड आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्स बाउजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर जिला सोलन, पीयूएफ पैनल के विनिर्माण के लिए मैसर्स जय पाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-दो, औद्योगिक क्षेत्र मंझोली नालागढ़, कोरोगेटेड बाक्सिस के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन, लिक्विड, टेबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिजलिंस हेल्थकेयर, औद्योगिक क्षेत्र भुड तहसील बद्दी, मैसर्स इंडो स्पिरिट्स तहसील नाहन जिला सिरमौर, आईएमएफएल और देशी शराब के विनिर्माण के लिए मैसर्स श्री कौमुदी टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र और चनौर जिला कांगड़ा, टेक्सटाइल फैब्रिक तौलिया के विनिर्माण के लिए मैसर्स एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल, नालागढ़ जिला सोलन शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- जेओए आइटी पेपर लीक मामला: परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को राहत, 713 को मिलेगी नौकरी

    इसके अलावा जिंक पाउडर आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्स एसए कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र मंझोली, मलहम, टेबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स बारफ्लेक्स पालीफिल्म्स लिमिटेड यूनिट-चार, बद्दी, प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी फिल्म के विनिर्माण के लिए मैसर्स तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र मंझोली, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स माइक्रो फार्मा मंझोली नालागढ़ अनुमोदित प्रस्तावों में शामिल हैं।

    इन उद्योगों के विस्तार को दी गई मंजूरी

    प्राधिकरण ने जिन विस्तार प्रस्तावों को मंजूरी दी है, उनमें ओरल सस्पेंशन, इंजेक्शन, टेबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र, राजा का बाग जिला कांगड़ा, मैसर्स वर्धमान स्पिनिंग मिल्स बद्दी, काटन और ब्लैंडिड यार्न के विनिर्माण के लिए वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी जिला सोलन की मैसर्स आरो स्पिनिंग मिल्स इकाई काटन और ब्लेंडेड यार्न के विनिर्माण के लिए मैसर्स ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नालागढ़ जिला सोलन, डेकोरेटिव लेमिनेट के विनिर्माण के लिए मैसर्स अमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, गगरेट, पालिएस्टर यार्न तकनीकी टेक्सटाइल के विनिर्माण के लिए मैसर्स विनसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट दो, गांव कौंडी, तहसील बद्दी आदि के विनिर्माण को मंजूरी दी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सिरमौर में GST चोरी का बड़ा खुलासा, 600 करोड़ की हेराफेरी का मामला; शिकंजे में स्टोन क्रशर मालिक