Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: तस्करों के होश उड़ा रही हिमाचल पुलिस की यह तकनीक, पेट से निगले गए चिट्टे को बरामद करने में भी मिल रही सफलता

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 03:52 PM (IST)

    Himachal Pradesh Latest News हिमाचल पुलिस द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण अपराधी पुलिस के आगे बौने साबित हो रहे हैं। हालांकि साइबर (Cyber Crime) अपराधी इसी तकनीक के कारण करोडों की ठगी को अंजाम देने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अब अपने आईओ यानी जांच अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस अब अपने आईओ यानी जांच अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रही है

    राज्य ब्यूरो, शिमला। पुलिस द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण अपराधी पुलिस के आगे बौने साबित हो रहे हैं। हालांकि साइबर अपराधी इसी तकनीक के कारण करोडों की ठगी को अंजाम देने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर है। ब्लाइंड मर्डर के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस पेट में निगले चिट्टे को बरामद करने के सफल रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस इंटरनेट मीडिया के अलावा सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर पेट से भी निगले गए चिट्टे को बरामद करने में सफलता हासिल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

    पुलिस अब अपने आईओ यानी जांच अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। जिसमें अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ उन्हें शातिर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल में लाई जो रही तकनीक से परिचित करवाया जा रहा है।

    पुलिस ने इसके लिए ऐसे अपराधियों की पहचान और उनका रिकॉर्ड तैयार किया है जो बार-बार चोरी और अन्य अपराधों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। इसके साथ हाथों के निशान और पूरा रिकॉर्ड बनाया गया है। ऐसे में एक क्लिक में सारी जानकारी शातिरों की सामने आ जाती है। यही नहीं पुलिस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। जिसमें मादक तस्करी को लेकर नाइजीरियन हिरासत में लिए गए हैं।

    शिमला पुलिस ने मात्र 48 घंटों में 16 लापता नाबालिगों को ढूंढ निकाला

    शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी 2023 में रही जिसमें 48 घंटों में 16 लापता नाबालिगों को खोज निकाला था।इसके लिए पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इंटरनेट मीडिया में सभी के खाते खंगालने के साथ उनकी चेट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्रेक किया गया। इनके घर वाले बहुत परेशान थे।इनमें 13 नाबालिग लडकियां शामिल थी। उनकी फेसबुक चेट और उनकी मोबाइल लोकेशन यही नहीं उनके फेसबुक दोस्तों के खातों को खंगाला गया और उनकी चेट के आधार पर खोज निकाला गया।

    एंडोस्कोपी की मदद से युवती के पेट से निकाली 7.60 ग्राम चिट्टा की पुड़िया

    16 अगस्त 2023 की रात को ढली पुलिस ने कार में सवार 3 युवकों व एक युवती को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस को देख युवती ने एक पुड़िया को निगल लिया। पुलिस को संदेह हुआ जिस पर उसे आईजीएमसी लेजाकर उसकी एंडोस्कोपी करवाई और पेट से 7.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवती का रिकार्ड चैक करने पर युवती के पहले भी चिट्टे के मामले में जेल जाने की बात सामने आई है।

    केस स्टडी-2

    नालागढ़ कोर्ट परिसर में 29 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे गोली चली थी। हत्या के मामले में नाहन जेल के कैदी अजय उर्फ सनी को पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में बाहर लाया जा रहा था। इस गोलीकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। आरोपी गोली चलाने के बाद कुछ दूर बाइक पर गए। एसपी मोहित चावला जो अब डीआईजी बन गए हैं की अगुवाई में इसका पूरा खुलासा किया।

    नालागढ़ कोर्ट में फायरिंग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बंबीहा गैंग के शूटर सन्नी उर्फ लेफ्टी को छुड़ाने के लिए साजिश रची थी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद से और आरोपियों का पुराना रिकार्ड खांगालने के साथ गाजियाबादद ओर दिल्ली पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों काे गिरफ्तार किया गया था।

    साइबर ठगों से बचाने को बहुत कुछ करने की आवश्यकता

    हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों ने पढ़े लिखे लोगों को साइबर एक साल में ठग कर 55.88 करोड़ का शिकार बनाया। हजारों शिकायत की गई और पुलिस इसमें से 2.02 करोड़ की ही राशि ठगों से वापिस दिला सकी है। ऐसे में इन ठगों से हर वर्ष होने वाली करोडों की ठगी के लिए हाई टेक के साथ शातिरों को पकड़ने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: ऊना में नकली दवा उद्योग का भंडाफोड़, डोलो समेत कई नकली दवाइयां बरामद; आरोपियों की तलाश जारी

    यह भी पढ़ें- Himachal: ऊना में हिमोत्कर्ष योजना देगी मुफ्त राशन, 31 जनवरी तक करें आवेदन; अप्लाई के लिए ये दस्तावेज जरूरी