Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Panchayat Chunav: पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:56 AM (IST)

    Himachal Pradesh Panchayat Chunav राज्य निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। शहरी निकायों की मतदाता सूची तैयार की जा रही है। प्रदेश में 74 नगर निकाय हैं जिनमें शिमला को छोड़कर अन्य नगर निगमों में चुनाव होंगे। नवगठित निकायों में चुनाव बाद में हो सकते हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Panchayat Chunav, हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दिया है। यह कदम समय पर चुनाव कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। शहरी निकायों के मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें भारतीय चुनाव आयोग के डाटा का उपयोग किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार द्वारा नवगठित नगर निकायों के लिए चुनाव की अवधि निर्धारित करने की अधिसूचना के बाद, शहरी विकास विभाग से नगर निकायों की स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। जनवरी से पहले पंचायत और अप्रैल से पहले नगर निकायों के के चुनाव होंगे।

    वर्तमान में प्रदेश में 74 नगर निकाय हैं, जिनमें से शिमला को छोड़कर अन्य नगर निगमों में चुनाव होंगे। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, बद्दी, ऊना और हमीरपुर में तीन नए नगर निगम स्थापित किए गए हैं। धर्मशाला, पालमपुर, सोलन और मंडी पुराने नगर निगम हैं, जहां चुनाव संभावित हैं। 

    इसके अतिरिक्त, लगभग 13 नगर परिषद और नगर पंचायतें भी नई बनी हैं, हालांकि कुछ के क्षेत्र में बदलाव आया है। प्रदेश में कुल 3577 पंचायतों, 12 जिला परिषदों और 91 ब्लाक समितियों के चुनाव भी होने हैं। 

    नगर निगमों के चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर

    प्रदेश में केवल नगर निगमों के पार्षदों का चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर होता है। जिसके बाद महापौर और उपमहापौर का चयन नियमों के तहत होता है। सभी नगर पंचायत, नगर परिषद और पंचायतों से लेकर जिला परिषद सदस्यों के चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं होते हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में जानलेवा बरसात, 262 लोगों की मौत, 24 घंटे में 10 की गई जान, अभी राहत के नहीं आसार

    यह भी पढ़ें- हिमाचल से नशा माफिया का होगा खात्मा, सरकार पंचायतों में तैयार करेगी एंटी चिट्टा स्वयंसेवकों की फौज; बोर्ड का भी होगा गठन