Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Jobs: हिमाचल प्रदेश में वन-स्टॉप सेंटरों में 156 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, 16,695 रुपए मिलेगा वेतन

    Updated: Sat, 07 Sep 2024 10:21 PM (IST)

    Himachal Jobs News हिमाचल प्रदेश के वन-स्टॉप सेंटरों में 156 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी। महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे पद। केंद्र व्यवस्थापक केस वर्कर पैरा लीगल कार्मिक पैरामेडिकल मनो-सामाजिक परामर्शदाता कार्यालय सहायक मल्टी पर्पत स्टाफ कुक और सुरक्षा गार्ड के पदों पर होगी भर्ती। सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    हिमाचल में नौकरी के लिए सुनहरा अवसर

    राज्य ब्यूरो, शिमला। महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने प्रदेश में संचालित होने वाले वन-स्टॉप सेंटरों के लिए आउटसोर्स आधार पर 156 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की है। इन पदों को निर्धारित एजेंसियों के माध्यम से भरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन स्टप सेंटर (सखी) का उद्देश्य सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे सहायता उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य हिंसा पीडित महिलाओं का समर्थन करना है जिसका सामना वे परिवार के भीतर या कार्यस्थल पर या समुदाय के भीतर, निजी या सार्वजनिक स्थानों पर कर सकती हैं। आउटसोर्स आधार पर प्रत्येक जिले में जिला आधार पर इन पदों को आउटसोर्स के तहत भरा जाएगा।

    यह एक नौकरी विज्ञापन की जानकारी है, जिसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यहाँ पदों की संख्या, प्रत्येक पद के लिए पारिश्रमिक और कुल पदों की संख्या दी गई है:

    पदों की जानकारी:

    • 1. केंद्र व्यवस्थापक - 12 पद, पारिश्रमिक - 16,695 रुपए
    • 2. केस वर्कर - 24 पद, पारिश्रमिक - 12,479 रुपए
    • 3. पैरा लीगल कार्मिक व वकील - 12 पद, पारिश्रमिक - 13,000 रुपए
    • 4. पैरामेडिकल - 12 पद, पारिश्रमिक - 12,191 रुपए
    • 5. मनो-सामाजिक परामर्शदाता - 12 पद, पारिश्रमिक - 12,497 रुपए
    • 6. कार्यालय सहायक - 12 पद, पारिश्रमिक - 12,720 रुपए
    • 7. मल्टी पर्पत स्टाफ, व कुक - 36 पद, पारिश्रमिक - 11,250 रुपए
    • 8. सुरक्षा गार्ड - 36 पद, पारिश्रमिक - 12,300 रुपए

    कुल पदों की संख्या - 156

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 'प्यारी बहनों' के खाते में आते रहेंगे 1500, सरकार ने लागू की नई शर्त; इस वजह से हो रही देरी