हिमाचल में 'प्यारी बहनों' के खाते में आते रहेंगे 1500, सरकार ने लागू की नई शर्त; इस वजह से हो रही देरी
हिमाचल प्रदेश सरकार की प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 28249 महिलाओं को 1500 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। इस योजना के लिए 788784 म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 22.84 करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि अब तक 28,249 महिलाओं को इस योजना के तहत राशि जारी की गई है। 31 जुलाई तक 7,88,784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। इनमें से 2384 आवेदनों को पात्रता नहीं रखने के कारण रद्द कर दिया गया है।
एक परिवार से एक ही महिला होगी पात्र
विधायक सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार, विनोद कुमार के प्रश्न पर शांडिल ने बताया कि इसके लिए जो नियम तय किए गए हैं, उनके अनुसार एक परिवार से एक ही महिला इसके लिए पात्र होगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही 2,45,881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया है।
उन्होंने विपक्ष के सवालों पर कहा कि सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना भी करनी चाहिए। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और हम नारी सशक्तीकरण चाहते हैं। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि इसके सत्यापन में देरी हो रही है।
पहले सभी को देने की बात कही, अब लगा दी शर्त
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है। वह जब शिमला आते हैं तो महिलाएं कहती हैं कि मुख्यमंत्री से पूछकर आना कि कब उन्हें 1500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में कहा था कि 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को हर माह 1500-1500 रुपये दिए जाएंगे। इसके वीडियो भी प्रसारित हो रहे हैं। अब इसके लिए शर्त लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में 1500 पाने वाली ‘प्यारी बहनों’ को लौटानी होगी राशि, पढ़िए क्या है यह मामला
कांग्रेस ने दी थी गारंटी
कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गारंटी दी थी कि 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। अगर परिवार में चार महिलाएं हैं तो सभी को हर माह यह राशि मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।