Himachal News: मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर केस दर्ज करवाने वाले NHAI अधिकारी पर भी FIR, लगे गंभीर आरोप
Himachal Minister and NHAI Dispute शिमला के भट्टाकुफर में इमारत गिरने के मामले में नया मोड़ आया है। पहले मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर FIR हुई अब NHAI अधिकारियों पर भी मामला दर्ज हुआ है। स्थानीय लोगों ने रास्ता रोकने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। NHAI की लापरवाही से घरों को नुकसान पहुंचने की भी शिकायत की गई है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Minister and NHAI Dispute, राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पहले (NHAI) एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल की शिकायत पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं अब पुलिस ने एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल और इंजीनियर योगेश के खिलाफ भी दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। शिकायतकर्ताओं ने इन दोनों अधिकारियों पर दुर्व्यवहार, रास्ता रोकने और गाली-गलौच का आरोप लगाया है।
शिमला शहर के ढली थाना पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायतों के आधार पर ये प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस के मुताबिक, संजय वन भट्टाकुफर के आठ निवासियों अनिल कुमार, हेत राम ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, केआर मेहता, अनिल वर्मा, सोहन ठाकुर, राजेश ठाकुर और अशोक राजटा ने एक संयुक्त शिकायत में आरोप लगाया है कि 29 जून को अचल जिंदल और इंजीनियर योगेश ने उनका रास्ता रोका और अपशब्द कहे।
निहाल ठाकुर नामक व्यक्ति ने करवाई एफआइआर
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एनएचएआइ के गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के कारण उनका घर खतरे में आ गया है । इनकी कालोनी में एक मकान गिर चुका है। वहीं दूसरी एफआइआर निहाल ठाकुर नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें भी वही आरोप दोहराए गए हैं कि अचल जिंदल और योगेश ने रास्ता रोकने के साथ-साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
एनएचएआइ की लापरवाही से मकानों को हुआ नुकसान
इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी में शिकायतकर्ता बृज लाल, निशांत, चंदा देवी, रीना रपटा, चेतन चौहान, प्रदीप, अशोक राजटा और संजीव ने आरोप लगाया है कि एनएचएआइ की ओर से फोरलेन निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण रंजना वर्मा समेत कई अन्य लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है। शिकायत में कहा गया है कि बार-बार आग्रह के बावजूद कटाव का कार्य नहीं रोका गया, इससे उन्हें अपने घर खाली करने पड़े हैं। लोगों को रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।
पहले एनएचएआइ अधिकारी ने मंत्री पर दर्ज करवाया था मामला
मंगलवार को एनएचएआइ अधिकारी अचल जिंदल की शिकायत पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार की एफआईआर दर्ज की गई थी। अब उसी मामले में एनएचएआई अधिकारियों पर भी स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इससे यह मामला और अधिक गंभीर हो गया है। पुलिस सभी पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।