Himachal News: माननीयों के वेतन-भत्तों सहित पेंशन में वृद्धि की तैयारी, पूर्व विधायकों को होगा 35 हजार रुपये तक लाभ
Himachal Pradesh Leaders salary हिमाचल प्रदेश के माननीयों के वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि का विधेयक राजभवन पहुँच गया है। यदि राज्यपाल ने स्वीकृति दी तो विधायकों का बेसिक वेतन 55 हजार से बढ़कर 85 हजार रुपये हो जाएगा। वेतन वृद्धि के बिल को विधानसभा ने ध्वनिमत से पारित किया था।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के माननीयों के वेतन-भत्तों में वृद्धि के साथ-साथ पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि का विधेयक पिछले सप्ताह राजभवन पहुंच गया है। अब यह देखना है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कब इन तीन विधेयकों को स्वीकृति प्रदान करते हैं।
यदि राज्यपाल ने वेतन-भत्तों से जुड़े बिल को मंजूरी दी, तो प्रत्येक विधायक का बेसिक वेतन 55 हजार रुपये से बढ़कर 85 हजार रुपये मासिक हो जाएगा। इस प्रकार, प्रत्येक विधायक को 2.10 लाख रुपये के बजाय 2.75 लाख रुपये मासिक वेतन प्राप्त होगा।
पूर्व विधायकों की पेंशन में संशोधन के बाद, एक बार विधायक रहे व्यक्ति को 1.29 लाख रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी, जबकि वर्तमान में उन्हें 93,240 रुपये पेंशन मिलती है।
ध्वनिमत से पारित किए थे बिल
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन माननीयों के वेतन वृद्धि और भत्तों से जुड़े तीन बिल सदन ने ध्वनिमत से पारित किए थे। इसके बाद कुछ त्रुटियों को दूर करने में चार महीने लग गए। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कर इन त्रुटियों को सही किया। राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा वेतन वृद्धि संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Himachal Vidhan Sabha: रजिस्ट्रीकरण संशोधन सहित चार विधेयक होंगे सदन में पेश, मुख्यमंत्री आपदा पर देंगे जानकारी
आफिस भत्ता बढ़कर 90 हजार हुआ
प्रत्येक विधायक को विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय के लिए 30 हजार रुपये का भत्ता मिलता था। कार्यालय भत्ते में 60 हजार रुपये की वृद्धि करके इसे 90 हजार रुपये मासिक किया गया। विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए विधायक को मासिक 90 हजार रुपये भत्ते के तौर पर प्राप्त होते थे। इसमें 30 हजार रुपये की वृद्धि करके विधानसभा क्षेत्र भत्ता 1.20 लाख रुपये किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।