Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल में लोग अब घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री व इंतकाल करवा सकेंगे, सरकार ने बनाई नीति

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:33 PM (IST)

    Land Registry Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब नागरिकों को पटवारियों और राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। माई डीड के माध्यम से पंजीकरण होगा और इंटरनेट न होने पर सेटेलाइट सेवा का उपयोग किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक के तहत यह प्रक्रिया पेपरलेस होगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Land Registry Himachal Pradesh, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि प्रदेश के नागरिक अब पटवारियों और राजस्व कार्यालयों में भटकने के बिना घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल करवा सकेंगे। इस सुविधा के लिए सरकार ने माई डीड के माध्यम से पंजीकरण की नीति बनाई है। यदि इंटरनेट सेवा बाधित होती है, तो सेटेलाइट सेवाओं का उपयोग करने पर भी विचार किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अनुपस्थिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पेश किया, जिसके तहत रजिस्ट्रीकरण अब आनलाइन और पेपरलेस होगा।

    इसके लिए सरकार एक व्यापक विधिक ढांचा तैयार करेगी, जिसमें डिजिटल हस्ताक्षरों और वीडियो कान्फ्रेंसिंग का उपयोग किया जाएगा।  

    यह भी पढ़ें- Kullu Landslide: कुल्लू में पहाड़ी से दरके मलबे में दबा मकान, 12 घंटे बाद नहीं लगा दो लोगों का सुराग

    सीएम ने किया आशवस्त, जनविरोधी निर्णय नहीं लेंगे

    मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायक त्रिलोक जम्वाल की चिंताओं को अनुचित बताते हुए कहा कि वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनविरोधी निर्णय नहीं लेगी और वस्तुओं की दरों में कर वृद्धि की आवश्यकता को कम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में तबाही की बारिश में सात लोगों की मौत व दो लापता, 7 हाईवे सहित 1155 सड़कें बंद

    comedy show banner
    comedy show banner