Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Landslide: कुल्लू में पहाड़ी से दरके मलबे में दबा मकान, 12 घंटे बाद नहीं लगा दो लोगों का सुराग

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन होने से दो लोग मलबे में दब गए हैं जिनमें एक एनडीआरएफ जवान भी शामिल है। रात करीब 1145 बजे पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ। एनडीआरएफ पुलिस और होमगार्ड की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है।

    Hero Image
    कुल्लू के इन्नर अखाड़ा में हुए भूस्खलन में दबा मकान। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन की चपेट में दो लोग आ गए हैं, जिनको तलाश करने में रेस्क्यू टीमें जुटी हुई है। लेकिन दोपहर तक किसी का कोई सुराग नहीं लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक इनर अखाड़ा बाजार में रात करीब 11:45 बजे पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ और वह मकान पर जा गिरा। जिसमें रह रहे दो लोग दब गए। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और उन्होंने प्रशासन को सूचित किया।

    प्रशासन रेस्क्यू टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचा। इसमें उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश, एसडीएम कुल्लू निशातं ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पता चला कि यहां पर दो लोग मलबे में दब गए हैं।

    एनडीआरएफ जवान भी मलबे में दबा

    बताया जा रहा है कि एक कमरे में एनडीआरएफ का जवान भी रहता था, जो इसकी चपेट में आ गया है, जबकि दूसरे कमरे में कश्मीर के मजदूर रहते थे। एक मजदूर खिड़की से बाहर निकल आया है जबकि दूसरा मजदूर इसमें दब गया।

    भारी बारिश बनी रेस्क्यू में बाधा

    एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू आपरेशन में बाधा बन रही है। अभी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

    मनाली मार्ग पूरी तरह से बंद

    कुल्लू में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। कुल्लू से मनाली जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद है। रामशीला से आगे जाने की अनुमति नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में तबाही की बारिश में सात लोगों की मौत व दो लापता, 7 हाईवे सहित 1155 सड़कें बंद

    भेखली में तीन मकान खतरे में, दो दिन शिक्षण संस्थान बंद

    भेखली सड़क में भी भारी भूस्खलन हो रहा है। यहां पर भी तीन मकानों को खतरा बना हुआ है। जिलेभर में प्रशासन की ओर आज और कल दो दिन तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: जोगिंद्रनगर में पहाड़ी दरकने से जमींदोज हुआ गांव, लोगों में मची चीखो पुकार; 16 घर हुए ध्वस्त

    comedy show banner
    comedy show banner