Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पांच IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    Himachal Pradesh IAS transfers हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। राखिल काहिलो को सचिव जल शक्ति विभाग नियुक्त किया गया है जबकि रिचा वर्मा को एमडी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन शिमला लगाया गया है। निपुण जिंदल डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh IAS transfers, हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आइएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सचिव प्रशसनिक सुधार व प्रशिक्षण विभाग ए शेनामोल को आयुष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2008 बैच की आइएएस अधिकारी व सचिव आयुष राखिल काहिलो को सचिव जल शक्ति विभाग और डिजिटल टेक्नोलॉजी लगाया गया है। वहीं साल 2012 बैच की आइएएस एवं एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट हैंडीक्राफ्ट एंड हेंडलूम कॉरपोरेशन रिचा वर्मा को एमडी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन  शिमला लगाया है।इसी के साथ राजेश्वर गोयल एसआइडीसी के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।

    डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड रितिका को एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट लगाया है। रितिका के कार्यभार संभालने के बाद डॉ. हरीश गज्जू इसके अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। साल 2018 बैच के आइएएस एवं अंडर ट्रांसफर चल रहे अभिषेक वर्मा को डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड शिमला लगाया है।

    वहीं साल 2014 बैच के आइएएस एवं एमडी एचआरटीसी डाॅ. निपुण जिंदल डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी देखते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- शिमला में कार्यक्रम के बीच CM Sukhu को आया दिल्ली का बुलावा, सप्ताह में दूसरा दौरा, कांग्रेस अध्यक्ष पर बनेगी बात?

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu का ऐलान, शिमला के बाद इस मेडिकल काॅलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, आनंद शर्मा के इस्तीफे को बताया अच्छा फैसला