Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: भांग की खेती शुरू करने की तैयारी, हिमाचल सरकार ने तय किए नियम, मंत्रिमंडल में दी जाएगी मंजूरी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    Bhang Cultivation In Himachal हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती शुरू करने की तैयारी है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियमों पर चर्चा हुई जिन्हें मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सरकार का उद्देश्य भांग की खेती को वैध बनाकर प्रदेश को आर्थिक और औषधीय लाभ पहुंचाना है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती के लिए नियम तय कर दिए हैं। भांग के पौधे।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Bhang Cultivation In Himachal, हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती आरंभ करने की तैयारी है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में भांग की खेती को कानूनी तौर पर आरंभ करने को लेकर नियम निर्धारित कर दिए हैं। इन नियमों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा कर मंजूरी देनी प्रस्तावित है। नियमों को मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मंगलवार को भांग की खेती को वैध करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में भांग की खेती को वैध बनाने के मकसद से संशोधित नियमों के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। बैठक में ड्राफ्ट नियमों के विभिन्न पहलुओं पर मंथन हुआ। निर्णय लिया कि आवश्यक संशोधन करने के बाद यह मसौदा मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Landslide in Himachal: पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे पर दरका पहाड़, बाल-बाल बचे वाहन सवार, VIDEO

    अभी तक क्या-क्या हुआ

    प्रदेश सरकार ने भांग की खेती को नियंत्रित औद्योगिक और चिकित्सकीय उपयोग के लिए वैध करने की तैयारी की है, ताकि प्रदेश को आर्थिक और औषधीय लाभ मिल सके। वर्ष 2023 में प्रदेश विधानसभा में भांग की खेती को वैध करने को लेकर चर्चा के बाद कमेटी का गठन हुआ। विधानसभा की संयुक्त कमेटी ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में भांग की वैध खेती के माडल का अध्ययन किया। कमेटी की सिफारिशों के बाद प्रदेश में भांग की खेती को वैध करने बारे वर्ष 2024 में विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्ताव पारित किया गया।

    यह भी पढ़ें- शिमला में NHAI अधिकारियों की पिटाई मामले में गडकरी और CM Sukhu के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा

    बैठक में ये रहे मौजूद

    बैठक में प्रधान सचिव विधि शरद कुमार लगवाल, सचिव बागवानी सी पालरासू, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूनुस, अतिरिक्त आयुक्त राजीव डोगरा, अतिरिक्त सचिव राजस्व बलवान चंद, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक, निदेशक कृषि डा. रविंद्र सिंह जसरोटिया और वरिष्ठ निजी सचिव तुलसी राम शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Bhubhu Jot Tunnel: चीन-पाकिस्तान सीमा तक आसान होगी सेना की राह, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, इतने KM कम होगी दूरी