Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: स्कूलों में शुरू होगा बागबानी विषय, 2408 SMC टीचर होंगे नियमित, शिक्षकों की पदोन्नति पर भी बड़ा अपडेट

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बागवानी विषय भी पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त कॉलेजों में लोक प्रशासन विषय को भी पुनः शुरू किया जाएगा। एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखा जाएगा।

    Hero Image
    शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिमला में विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब बागवानी विषय भी पढ़ेंगे। व्यावसायिक विषय के रूप में इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को दो सप्ताह के भीतर इस विषय का पाठ्यक्रम तैयार कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काॅलेज में लोक प्रशासन विषय दोबारा शुरू होगा

    बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय) को पुनः शुरू किया जाएगा। अभी कई कालेजों में यह विषय पढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही थी, जिसके चलते यह विषय एक तरह से समाप्त हो गया था। बैठक में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, अटल आदर्श विद्यालय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूल व कालेजों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

    5 प्रतिशत एलडीआर कोटे के तहत होंगे नियमित

    स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों को नियमित करने की राह प्रशस्त होती दिख रही है। समीक्षा बैठक में इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में 2408 प्रवक्ता, टीजीटी, जेबीटी और कला अध्यापकों के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। पिछले काफी समय से इन्हें नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने इनके लिए भर्ती नियमों में बदलाव किया है। इन शिक्षकों को एलडीआर (लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) का प्रविधान किया है। चारों श्रेणियों में यह कोटा होगा। हालांकि इसमें कैबिनेट कोई बदलाव कर सकती है।

    650 टीजीटी, 250 मुख्य अध्यापक बनेंगे

    शिक्षा विभाग में पदोन्नतियों की प्रक्रिया एक दो दिनों में शुरू हो जाएगी। 650 टीजीटी, 250 मुख्य अध्यापक बनेंगे। इनके लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हो चुकी है। इसके अलावा 1200 के करीब प्रवक्ता व मुख्य अध्यापक पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनेंगे। इसके लिए लंबित पदोन्नति के मामलों से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, और अब यह मामला राज्य लोक सेवा आयोग को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने महाविद्यालयों की नैक मूल्यांकन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना के भी निर्देश दिए ताकि छात्रों को बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध हो सकें।

    11 व 12 को सराज जाएंगे रोहित ठाकुर

    बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से शिक्षण संस्थानों को हुए व्यापक नुकसान की रिपोर्ट पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय टीम 11 व 12 अगस्त को सराज विस क्षेत्र के अलावा मंडी के अन्य क्षेत्रों का दौरा करेगी। टीम स्कूल पहुंचेगी जिन्हें नुकसान पहुंचा है। रोहित ठाकुर ने कहा कि लगभग 510 शिक्षण संस्थान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें करीब 30 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को आपदा उपरांत आवश्यकताओं के मूल्यांकन (पीडीएनए) के तहत प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करने के निर्देश दिए हैं। 75 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त स्कूलों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि काम समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा हो।

    आपदा प्रभावित क्षेत्रों के आसपास लगेगा एक पेड़ मां के नाम

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के आसपास ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण करवाने को कहा। उन्होंने 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बाल मेलों और विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन के निर्देश दिए, जिससे उन्हें स्कूल के प्रारंभिक दिनों में ही कुछ नया अनुभव मिल सके। बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पंचायत प्रधान ने निजी भूमि पर किया अवैध खनन, चंबा प्रशासन ने नहीं की सुनवाई; अब NGT ने बरती सख्ती

    यह भी पढ़ें- HRTC के पंजीकृत ढाबों का खाना नहीं है ठीक तो करें शिकायत, 15 हजार रुपये जुर्माना लगाकर ब्लैक लिस्ट करेगा प्रबंधन