Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चे डिजिटल तरीके से करेंगे पढ़ाई, जानिए कितना खास है सरकार का अभ्यास कार्यक्रम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    Himachal Govt School हिमाचल सरकार ने शिक्षा में सुधार के लिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने अभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसके तहत छात्र अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई करेंगे और शनिवार को ऑनलाइन रिवीजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सहयोग बढ़ाना है।

    Hero Image
    हिमाचल सरकार अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई करवाएगी। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Govt School, शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में अग्रसर हिमाचल सरकार ने अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एक अभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शनिवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस पहल के तहत छात्र सप्ताह भर जो पढ़ाई करेंगे, उसका आनलाइन रिविजन शनिवार को किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, पोर्टमोर में राज्यस्तरीय मेगा अभिभावक-शिक्षक मिलन (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पोर्टमोर में लगभग 600 अभिभावकों ने आफलाइन भाग लिया, जबकि प्रदेशभर के 50,000 से अधिक शिक्षक और अभिभावक आनलाइन जुड़े।

    शिक्षा सचिव राकेश कंवर, एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

    घर पर अध्ययन और डिजिटल शिक्षा की जानकारी दी

    इस पहल का उद्देश्य राज्य में डिजिटल शिक्षा के उपयोग को बढ़ावा देना और शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच सहयोग को मजबूत करना है। अभिभावकों को अपार आइडी और अभ्यास हिमाचल बाट के माध्यम से बच्चों के घर पर अध्ययन और डिजिटल शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। 

    बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें : शिक्षा सचिव

    शिक्षा सचिव ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उनकी पसंद का सम्मान करें। इससे अभिभावक और बच्चे के बीच संवाद मजबूत होगा, जो बच्चे के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि इस पहल के तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा और अन्य व्यावहारिकताओं का अनुभव भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: केंद्र से मंजूर हुए बजट को हिमाचल का शिक्षा विभाग आधा ही खर्च पाया, कैग रिपोर्ट में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

    क्या है अभ्यास हिमाचल बाट

    अभ्यास हिमाचल बाट, एक अभिनव एप्लिकेशन है जो स्वीफ्ट चैट ऐप पर उपलब्ध है। इसे हिमाचल में दो विंटर और समर अभ्यास हिमाचल में प्रस्तुत किया गया है। कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह समर और विंटर स्कूलों के अनुसार तैयार किया गया है। शनिवार से, एक लाख से अधिक शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस बाट का सक्रिय रूप से उपयोग किया। इस बाट के माध्यम से विद्यार्थियों को हर शनिवार हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों में 12 नए प्रश्न प्राप्त होंगे, जो एससीईआरटी द्वारा एनसीएफ और अधिगम परिणामों के अनुरूप तैयार किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: शिक्षा मंत्री सदन में बोले- अगले महीने पूर्ण साक्षर राज्य बनेगा हिमाचल, मर्ज स्कूलों पर होगा पुनर्विचार