Himachal Politics: बदले-बदले नजर आए मुकेश अग्निहोत्री, चेहरे पर दिखी मायूसी; सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीति गर्म
हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट से कांग्रेस की राजनीति में गर्माया हुआ है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पोस्ट ने भी इसे हवा दी थी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी तपिश नजर आई। बैठक की तस्वीरों में देखा गया कि सीएम सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री के बीच आंखों का सीधा संपर्क गायब रहा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। पिछले दो-तीन दिनों से उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इंटरनेट पोस्ट ने कांग्रेस की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी थी। इस गर्माहट को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट से सहारा मिला। ऐसा माना जा रहा था कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी तपिश नजर आएगी। लेकिन बारह बजे शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए एक के बाद एक मंत्री सचिवालय के मुख्य द्वार से प्रवेश करते गए।
चेहरे पर नहीं थी पहले जैसी रौनक
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वाहन से उतरते ही तेज कदम भरते हुए आगे बढ़ गए। पहले की तरह हंसते हुए मीडिया प्रतिनिधियों से कुछ बातें करते हुए निकलते थे। कुल मिलाकर चेहरे पर पहले जैसी रौनक नजर नहीं आई।
मंत्रिमंडल की बैठक से जुड़ी तस्वीरे जो सामने आई, उनमें भी चेहरे पर मायूसी झलक रही है। तस्वीरों में मुकेश का मुख्यमंत्री सुक्खू के निकट बैठे होने के बावजूद आंखों का सीधा संपर्क गायब रहा। मंत्रिमंडल की बैठक के संबंध में जारी एक वीडियो में इसका प्रमाण मिला।
हिमाचल के संसदीय कार्यमंत्री ने क्या कहा?
मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया व्रिफिंग कर रहे संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान से इंटरनेट मीडिया पर चल रहे शब्दों के प्रहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत कहा कि हिमाचल सरकार में आल इज वेल है। छोटी-मोटी बातें तो चलती रहती हैं, डिफरेंस ऑफ ओपिनियन भी रहते हैं।
उनका कहना था कि इसके बावजूद सभी मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पूछने पर उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक लगातार दो दिन हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।