Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम सुक्खू ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, कई बड़े अधिकारी रहेंगे मौजूद

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:50 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद हिमाचल में तनाव की स्थिति है। सीएम सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और आतंकी खतरे के बीच राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा हमीरपुर और मंडी के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी।

    Hero Image
    हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक (फाइल फोटो)

    एएनआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बंजार का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय में आपात बैठक बुलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश सीएमओ के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

    चंबा और हमीरपुर के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली था धमकी 

    इससे पहले 25 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय चंबा व हमीरपुर को अब बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दोनों जिलों के उपायुक्त कार्यालयों में ई-मेल के जरिये धमकी मिली थी। पुलिस टीम तको जांच के दौरान कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।

    मंडी के डीसी कार्यालय को उड़ाने की मिली थी धमकी

    इससे पहले 16 अप्रैल को मंडी में भी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया था। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जो मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई थी।

    उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।

    यह भी पढ़ें- अच्छी खबर! हिमाचल में करुणा नौकरी के लिए आय सीमा बढ़ी, विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों को मिलेगी प्राथमिकता