Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CID स्टाफ पर सीक्रेट सूचनाएं लीक करने का आरोप, दर्ज हुआ केस; फिर गरमा सकता है समोसा विवाद?

    हिमाचल प्रदेश में गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में सीआईडी स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी सीआईडी की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि सीआईडी स्टाफ ने गोपनीय दस्तावेज को लीक कर सरकार और सीआईडी की छवि को धूमिल किया है। सीआईडी जल्द इस मामले में अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

    By Rohit Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में फिर गरमा सकता है समोसा विवाद

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में गोपनीय सूचना लीक करने पर सीआईडी (Himachal Pradesh CID) स्टाफ के विरुद्ध राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामला एसपी सीआईडी राजेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एसपी सीआईडी ने आरोप लगाया कि सीआईडी स्टाफ ने गोपनीय दस्तावेज को लीक कर सरकार व सीआईडी की छवि को धूमिल किया है। एसपी सीआईडी (SP CID) की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में जांच शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छवि खराब करने के लिए लीक किया था दस्तावेज

    कुछ समय पहले गोपनीय दस्तावेज और सूचना को लीक कर सरकार व सीआईडी की छवि को धूमिल किया गया था। इसके बाद सीआईडी ने आंतरिक जांच बिठाई। जांच में पाया था कि सीआईडी के ही स्टाफ ने गैरकानूनी तरीके से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गोपनीय दस्तावेज को प्रसारित किया।

    इसके बाद यह दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए। एसपी सीआईडी ने एसपी शिमला को शिकायत पत्र भेजा था। इसमें पुलिस से इस मामले में कानून के प्रविधानों के तहत स्टाफ के कई लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा था।

    एसपी सीआईडी की शिकायत के बाद अब छोटा शिमला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिमला पुलिस इस मामले में जल्द सीआईडी के कर्मचारियों व अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

    समोसे की जांच पर उठे थे सवाल

    हिमाचल के सीआईडी विभाग में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के कार्यक्रम के लिए लाई गई रिफ्रेशमेंट की सामग्री गायब होने पर बिठाई जांच की जानकारी लीक हो गई थी। रिफ्रेशमेंट में समोसा समेत कुछ अन्य सामग्री शामिल थी। इस जांच के दस्तावेज लीक होने पर सीआईडी की विश्वसनीयता पर सवाल उठे थे।

    यह मामला राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियों में रहा। हालांकि एसपी सीआईडी की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में इस घटना का जिक्र नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी तरह के मामले की जानकारी लीक करने के संबंध में यह कार्रवाई की गई होगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल स्कॉलरशिप स्कैम: हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल्स को झटका, ईडी ने की 18.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क

    यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू ने बहनों को दी खुशखबरी! हिमाचल में महिलाओं को मिलेंगी 'स्पेशल मैटरनिटी लीव', बस ये होंगे नियम