Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूछा क्या प्रशासनिक सुधार किए? तीन बिंदुओं पर नहीं दे पाए जवाब; CS ने दिए सख्त निर्देश

    By PRAKASH BHARDWAJEdited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 15 Oct 2025 12:13 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने प्रशासनिक सुधारों पर अधिकारियों से जवाब मांगा, लेकिन अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सुधारों को गंभीरता से लें और समय पर लागू करें। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों से पूछा कि उन्होंने किन-किन प्रशासनिक सुधारों को लागू किया है, लेकिन अधिकांश अधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। उन्होंने विशेष रूप से तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी मांगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले, पूंजीगत निवेश के तहत मिलने वाली विशेष वित्तीय सहायता में से इस वित्त वर्ष में कितनी धनराशि खर्च की गई है। दूसरे, कितने विभागों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र को अद्यतन किया है या कितने प्रमाणपत्र बकाया हैं। तीसरे, स्पर्श के तहत कितनी योजनाएं विभागों ने जोड़ी हैं या एकीकृत की हैं। 

    बैठक में कृषि, शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन, पर्यटन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व तथा वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

    30-35 प्रतिशत राशि ही उपयोग में लाई गई

    अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त विशेष सहायता पूंजीगत निवेश की राशि का केवल कुछ प्रतिशत ही व्यय हो सका है। विस्तृत आंकड़े विभागों से प्राप्तियों के आधार पर अभी समीक्षा के अधीन हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब तक लगभग 30-35 प्रतिशत राशि ही उपयोग में लाई गई है, जबकि शेष निधि के उपयोग में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

    उपयोगिता प्रमाणपत्र पर लगी क्लास

    उपयोगिता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के मामले में भी अधिकांश विभाग पीछे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई प्रमाणपत्र पिछले 6-12 महीने से अद्यतन नहीं हुए हैं और कुछ विभाग तो 18 महीने से भी अधिक समय से प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि यह अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी और तुरंत प्रमाणपत्र अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया। 

    योजनाएं नहीं हो पाईं एकीकृत

    स्पर्श को लेकर भी अधिकारियों ने बताया कि राज्यस्तर पर कई सरकारी विभाग इस सिस्टम से परिचित नहीं हैं और योजनाएं पूरी तरह एकीकृत नहीं हो पाई हैं। केवल दो-तीन विभागों ने एकीकरण किया है, जबकि अधिकांश विभागों को अब तक स्पर्श से जोड़ना बाकी है। इसका कारण प्रक्रियागत बाधाएं और डाटा माइग्रेशन की जटिलताएं बताई गईं।

    तीन माह की दी डेडलाइन

    मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने निर्देश दिया कि सभी विभागों को समयबद्ध योजना प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें पूंजीगत व्यय, प्रमाण पत्र अद्यतन, स्पर्श एकीकरण, भू-दस्तावेज सुधार और शहरी नक्शा डिजिटाइजेशन शामिल हों। उन्होंने कहा कि हर विभाग को तीन माह में अधूरे कार्य पूर्ण करने होंगे, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: अरबों के मालिक हैं हिमाचल के मंदिर, सरकारी अधिग्रहण वाले 36 मंदिरों का बैंक बैलेंस देख ही हो जाएंगे हैरान