Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबोध सक्सेना हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त, संजय गुप्ता बने पीसीबी अध्यक्ष, अब कौन होगा मुख्य सचिव?

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 12:22 PM (IST)

    Himachal Pradesh Chief Secretary हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को राज्य विद्युत बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आईएएस अधिकारी सक्सेना ने मंगलवार को ही पदभार ग्रहण किया। वर्तमान में विद्युत बोर्ड अध्यक्ष संजय गुप्ता अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। अब सवाल है कि हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा वरिष्ठता में केके पंत का नाम सबसे आगे है।

    Hero Image
    वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना, संजय गुप्ता और केके पंत।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Chief Secretary, हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त प्रबोध सक्सेना को राज्य विद्युत बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में अधिकारिक अधिसूचना आज बुधवार को जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना मंगलवार को ही मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के कुछ ही घंटों बाद सरकार ने उन्हें बिजली बोर्ड की कमान सौंपने का निर्णय लिया। उन्होंने मंगलवार देर सायं सचिव (ऊर्जा) राकेश कंवर के कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    मौजूदा समय में बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे संजय गुप्ता को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार के इस फैसले के बाद स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो रही है कि अगला चीफ सेक्रेटरी कौन होगा। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: केके पंत हो सकते हैं हिमाचल के मुख्य सचिव, नए DGP की नियुक्ति भी संभव; होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    कौन होगा मुख्य सचिव

    अब सवाल यह उठ रहा है कि हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा। वरिष्ठता में केके पंत का नाम अब सबसे आगे माना जा रहा है। सरकार आज इस संबंध में घोषणा कर सकती है। संजय गुप्ता 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस बीच केके पंत ही उनके बाद आते हैं। पंत 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। केके पंत मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 

    सरकार ने संजय गुप्ता को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुकत किया है, यह भी बड़ी जिम्मेदारी है। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगला प्रशासनिक मुखिया कौन बनेगा। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना हुए सेवानिवृत्त, कौन संभालेगा अब कार्यभार?

    महेश पठानिया को अंतिम दिन छहा माह का सेवाविस्तार

    प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन लोक संपर्क विभाग में सेवारत अतिरिक्त निदेशक महेश पठानिया को छह माह का सेवाविस्तार प्रदान किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी किए।