Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब चंडीगढ़ PGI में बिना पैसे खर्च किए होगा इलाज, हिमकेयर मरीजों को मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:46 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल हिमकेयर योजना के मरीजों को अब पीजीआई चंडीगढ़ में भी कैशलेस उपचार की सुव ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमकेयर मरीजों को अस्पताल में मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश हिमकेयर योजना के मरीजों को अब पीजीआई चंडीगढ़ में भी कैशलेस उपचार की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। हिमकेयर योजना के तहत 5 लाख रुपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा का प्रावधान है।

    अभी तक हिमकेयर के तहत मरीजों को उपचार के लिए अपने जेब से पैसे चुकता करने पड़ते थे। उसके बाद खर्च की गई राशि वापिस मिलती थी। इसके अलावा सरकार पहले एडवांस राशि अदा करती थी उसके तहत हिमकेयर के तहत उपचार होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 हजार मरीजों का हिमकेयर योजना के तहत हो रहा इलाज

    पीजीआई चंडीगढ़ में सालाना करीब 4000 से 5000 मरीजों का हिमकेयर योजना के तहत होता है। जिस पर सालाना करीब 21 से 22 करोड रुपए खर्च आते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल और हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Shimla Murder Case: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने तेजधार हथियार से युवक की हत्या करने वाला आरोपी काबू, हरियाणा में हुई गिरफ्तारी

    देशभर के 283 सरकारी और निजी अस्पताल हैं

    हिमकेयर योजना के तहत 345 करोड़ का मिला है लाभइस वित्तीय वर्ष के दौरान हिमकेयर योजना के 2.55 लाख लाभार्थियों को 345 करोड़ का कैशलैस उपचार प्रदान किया गया है।

    इस योजना के तहत देशभर के 283 सरकारी व निजी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके तहत 3227 विभिन्न प्रोसीजर का प्रावधान है। जिसके लिए अलग अलग पैकेज निर्धारित किया गया है।

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल नाम बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में अब लोगों को हिमकेयर योजना के तहत कैशलेस उपचार सुविधा आरंभ कर दी गई है। इससे अब जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और उन्हें कैशलेस उपचार सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- 'विरोध में वोट डालना सौदेबाजी नहीं...', क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच बोले CM सुक्खू- रिजल्ट तय करेगा स्थिति