Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विरोध में वोट डालना सौदेबाजी नहीं...', क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच बोले CM सुक्खू- रिजल्ट तय करेगा स्थिति

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:10 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। सदन के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मतदान किया। वोटिंग का क् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Rajya Sabha Election 2024) में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुबह पहले वोट डाला। कांग्रेस विधायक भी विधानसभा पहुंचे और वोट डाल रहे हैं। इसी क्रम में ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रॉस वोटिंग को लेकर बोलीं प्रतिभा सिंह

    राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अफवाहों पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तब देखेंगे और स्थिति का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि हम नैया पार लगा लेंगे, हमारे पास बहुमत है।

    उन्होंने कहा कि हमें संकेत था कि वे (भाजपा) धनबल का इस्तेमाल करेगी। इसी बाबत मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने कहा कि जहां तक ​​मेरा सवाल है, मेरी अंतरात्मा साफ है।

    शाम तक घोषित होंगे नतीजे

    इससे पहले कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचे थे। वोटिंग शाम चार बजे तक होगी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक नतीजा घोषित होगा।

    भाजपा ने विधानसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस चुनाव के लिए एकजुट है।बावजूद इसके भाजपा को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है। कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हैं। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन नाराज विधायकों ने कांग्रेस सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है।

    विरोध में वोट डालने का मतलब कहीं न कहीं सौदेबाजी हुई है: CM सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है। वहां पैसा ही अंतरात्मा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के विरोध में वोट डालता है तो इसका मतलब कहीं ना कहीं कोई सौदेबाजी की होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अंतरात्मा नहीं बल्कि पार्टी की विचारधारा को सुना जाता है। उन्होंने कहा कि सभी विधायको ने पार्टी की विचारधारा के अनुसार ही वोट डाला है। जब परिणाम आएगा तभी पता चलेगा। वहीं कांग्रेस के सुदर्शन बबलू को वोट के लिए हेलिकॉप्टर से शिमला विधानसभा लाया गया है।