Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल कैबिनेट बैठक का आज चौथा दिन, मानसून सत्र सहित इन निर्णयों पर लग सकती है मुहर
Himachal Pradesh Cabinet Meeting हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मानसून सत्र की अवधि पर निर्णय होगा जिसके अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने और नए कार्यालय खोलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

जागरण टीम, शिमला। Himachal Pradesh Cabinet Meeting, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की चार दिवसीय बैठक के अंतिम दिन वीरवार को भी अहम निर्णय होंगे। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आयोजन को स्वीकृति दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार मानसून सत्र की अवधि 10 दिन की होगी। संभावना है कि अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और नए कार्यालय खोलने पर निर्णय लिए जा सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बुधवार को भी कहा था कि मानसून सत्र को लेकर कैबिनेट में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में यह सत्र होगा।
अलायंस एयर को सरकार देगी 70 लाख रुपये तक की मदद
शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर उड़ानें सुचारु रखने के लिए सरकार ने अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ अनुबंध को एक साल बढ़ाकर 30 जून, 2026 तक किया है। सरकार को पूरा महीना उड़ान होने की स्थिति में सीटों की संख्या को देखते हुए एक करोड़ रुपये चुकाने होंगे। मौसम प्रतिकूल होने पर सामान्य तौर पर 20 से 22 दिन उड़ान होने की स्थिति में 60 से 70 लाख रुपये गैप फंडिंग का भुगतान करना पड़ेगा। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की समयसीमा 16 अगस्त 2026 तक बढ़ा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।