Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP BEd Counselling: बीएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी, सात अगस्त से चार चरण में पूरी होगी प्रक्रिया, नोट कर लें डेट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    HP BEd Counselling Schedule हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 7 अगस्त से 26 सितंबर तक चार चरणों में काउं सलिंग होगी। पहले चरण में 7 से 11 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग होगी जिसमें छात्रों को कॉलेज प्राथमिकता देनी होगी।

    Hero Image
    बीएड की काउंसलिंग के लिए शेडयूल जारी

    जागरण संवाददाता, शिमला। HP BEd Counselling Schedule, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत बीएड की काउंसलिंग 7 अगस्त से शुरू होगी। यह काउंसलिंग चार चरणों में सात अगस्त से लेकर 26 सितंबर तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले चरण में छात्रों को 7 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक आनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। इसमें प्रार्थियों को तीन कॉलेज की प्राथमिकता भी देनी होगी। छात्रों को कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है, इसकी सूची विश्वविद्यालय की ओर से 14 अगस्त को जारी की जाएगी।

    15 अगस्त से लेकर 18 अगस्त को तक छात्रों को आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। इसके बाद खाली रह गई बीएड की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग से 21 लेकर 25 अगस्त के बीच में होगी।

    खेल कोटे के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 28 अगस्त को

    खेल कोटे के प्रार्थियों की काउंसलिंग 27 और सांस्कृतिक कोटे से आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसलिंग 28 अगस्त को होगी। इन सभी छात्रों को आवंटित कॉलेज की सूची 30 अगस्त को लगा दी जाएगी। 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक छात्रों को आवंटित कॉलेज में अपनी दस्तावेज दिखाने के साथ ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।

    तीसरे चरण में पांच सितंबर से होगी प्रक्रिया

    तीसरे चरण में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग 5 सितंबर से 9 सितंबर तक होगी। छात्रों को आवंटित कॉलेज की सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। 13 से लेकर 15 सितंबर तक छात्रों को आवंटित कॉलेज में जाकर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे और फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

    17 सितंबर से फिर शुरू होगी प्रक्रिया

    इसके बाद भी यदि बीएड की सीटें खाली रह जाती हैं तो 17 सितंबर से फिर से इन सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी ये 20 सितंबर तक चलेगी। 22 सितंबर को विवि प्रशासन की ओर से मेरिट लिस्ट संशोधित जारी की जाएगी। 23 सितंबर को छात्रों को आवंटित कॉलेज की सूची जारी होगी।

    7600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पास की है प्रवेश परीक्षा

    24 से लेकर 26 सितंबर तक का कालेज में दस्तावेज चैक करवाकर छात्र फीस जमा कर सकेगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के समन्वयक की ओर से यह काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें 7600 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास की है।