Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Assembly: चंबा व कुल्लू की आपदा पर सदन में हंगामा, जयराम ठाकुर का निशाना, CM राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त

    Himachal Pradesh Vidhan Sabha हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चंबा लाहौल-स्पीति व कुल्लू मनाली में आई आपदा का मुद्दा उठा जिससे सदन में गरमा गर्मी का माहौल बन गया। विपक्ष ने सरकार पर आपदा प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया जबकि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शिमला स्थित परिसर। जागरण आर्काइव

    अनिल ठाकुर, शिमला। Himachal Pradesh Vidhan Sabha, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को चंबा, लाहौल-स्पीति व कुल्लू मनाली में आई आपदा का मामला उठा। इस दौरान सदन का माहौल गरमा गया। विधानसभा में चंबा के विधायक हंसराज और डाॅ. जनक राज ने कहा कि वहां दयनीय स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और संचार नेटवर्क पूरी तरह से बंद है ऐसे में वहां संपर्क तक नहीं हो पा रहा जिस करण स्थिति बेहद खराब है।

    सदन में उठाए इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच में नोकझोंक हो गई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपदाओं से हुए बड़े नुकसान को उजागर किया।

    उन्होंने सदन में जो बात रखी उस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। सरकार अपनी तरफ से राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तरह से जुटी हुई है बावजूद इसके विपक्ष राजनीति पर उतारू है।

    हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

    इसके बाद सदन में दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरू हो गया और सत्ता पक्ष की तरफ से प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को लेकर नारेबाजी भी हुई दोनों ओर से हो रही गहमागहमी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया और इसके बाद विपक्ष के विधायक सदन से बाहर चले गए। सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया।

    प्रदेश में आपदा और सीएम राजनीतिक कार्यक्रम में : जयराम

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा है और मुख्यमंत्री हिमाचल से बाहर राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने गए हैं। उन्हें प्रदेश हित की कोई चिंता नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: नेगी और जयराम में तकरार तेज, मंत्री ने मामला उठाया तो शुरू हो गया हंगामा, पनौती जैसे शब्द बोले

    यह भी पढ़ें- Himachal Assembly: हिमाचल में बंद हुई 115 औद्योगिक इकाइयां, जानिए कितने लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ