Himachal Election 2022: आनंद शर्मा बोले- केंद्र व राज्य सरकारें मिल-जुलकर सुलझाएं OPS का मामला
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के बीच टक ...और पढ़ें

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। यह मामला कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। केंद्र सरकार को चाहिए कि टकराव को खत्म कर मिल बैठकर मामला सुलझाएं। OPS सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। मतदान से एक दिन पहले शिमला पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NPS चुनने का निर्णय तत्कालीन सरकार का त्रूटिपूर्ण था।
फिर बोले, कांग्रेस के तालमेल में रही कमी
आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत दिखाई। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रचार में खूब पसीना बहाया। कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरी मेहनत की। कांग्रेस के प्रचार में तालमेल की कमी रही है। कांग्रेस पार्टी में कई ऐसे वरिष्ठ नेता थे जो हिमाचल को बेहतर तरीके से समझते हैं। उनके अनुभव का उपयोग प्रचार में उस तरह से नहीं हो पाया जैसा होना चाहिए था। उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि समन्वय व तालमेल की कई बार कमियां रहती हैं। चुनाव में भाजपा भी कई स्थानों पर जख्मी हुई है चाहे वह टिकट वितरण हो या भितरघात।
हर जीत का अपना महत्व
आनंद शर्मा ने कहा कि हर जीत का अपना महत्व होता है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। लोगों की इस सोच के बूते कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। हिमाचल की यह जीत 2024 के चुनाव पर असर डालेगी के सवाल पर आनंद शर्मा ने कहा कि यह चुनाव अभी दूर है। हर राज्य में अपने मुद्दे होते हैं। हिमाचल में बदलाव का असर जरूर दिखेगा।
आज कैलेस्टन में करेंगे वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शिमला से संबंध रखते हैं। शिमला के कैलेस्टन में उनका घर है। उनका वोट भी कैलेस्टन स्थित सैनिक रेस्ट हाउस पोलिंग बूथ पर है। वह शनिवार को इस पोलिंग बूथ पर वोट करने जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।