Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: शिमला डवलपमेंट प्लान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस-भाजपा ने पेश किए दावे; सचिवालय में भी हो रही जमकर चर्चा

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 01:00 PM (IST)

    Himachal Politics सुप्रीम कोर्ट से एनजीटी के फैसले पर रोक के बाद अब राजधानी में राजनीति भी पूरी तरह से गरमा गई है। भाजपा ने तर्क दिया कि शहर के लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का काम बीजेपी के सरकार के समय में हुआ और प्लान के दम पर सुप्रीम कोर्ट ने शिमला में ढाई मंजिल से ज्यादा भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

    Hero Image
    राजधानी शिमला ही नहीं शहर के आसपास के क्षेत्र में जिन लोगों ने जमीनी खरीद रखी थी।

    जागरण संवाददाता, शिमला। सुप्रीम कोर्ट से एनजीटी के फैसले पर रोक के बाद अब राजधानी में राजनीति भी पूरी तरह से गरमा गई है कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि कोर्ट में सही तरीके से पैरवी करने के कारण ही शहर के लोगों को राहत मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने किया यह दावा

    वहीं भाजपा भी अपनी ओर से दावा करने में पीछे नहीं है। उनका तर्क है कि लगभग 45 साल बाद शहर के लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का काम बीजेपी के सरकार के समय में हुआ और इसी प्लान के दम पर सुप्रीम कोर्ट ने शिमला में ढाई मंजिल से ज्यादा भवन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

    कांग्रेस कार्यालय से लेकर भाजपा कार्यालय ही नहीं बल्कि राज्य सचिवालय तक से दावा किया जा रहा है कि इसमें वर्तमान सरकार के प्रयास की जीत है। हालांकि सचिवालय में कुछ लोग पूर्व सरकार के प्रयासो की सराहना भी कर रहे हैं। वहीं पूर्व पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी दावा किया है कि उनके समय में इसका प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसके आधार पर यह अब इसकी मंजूरी सुप्रीम कोर्ट से मिली है।

    प्लानिंग एरिया के 50 हजार से ज्यादा भू मालिकों को था इसका इंतजार

    राजधानी शिमला ही नहीं शहर के आसपास के क्षेत्र में जिन लोगों ने जमीनी खरीद रखी थी। उन लोगों को भी यह इंतजार था कि वह दो से ढाई मंजिल भवन बनाने की बजाए चार मंजिल भवन बनाना चाहते थे। अब उनका यह सपना पूरा हो जाएगा। राज्य सरकार के अधिसूचना जारी होन के बाद वह अब ढाई मंजिल की बजाए 4 मंजिल के भवनों का निर्माण कर सकेंगे।

    बिल्डर लॉबी को होगा सबसे ज्यादा फायदा

    राजधानी व इसके आसपास जिन लोगों ने फ्लैट बनाकर बेचने के काम के लिए जमीनी खरीदी थी, उससे बिल्डर लॉबी को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। इससे पहले वह यह मानकर चल रहे थे की ढाई मंजिल का सौदा उनके लिए नुकसान देय हो सकता है, लेकिन अब चार मंजिल की अनुमति मिलने के बाद बिल्डर लॉबी खुश है।

    यह भी पढ़ें- Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग रिपोर्ट हुई जारी, हिमाचल चौथे स्थान से फिसलकर 18वें स्थान पर पहुंचा

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: धुंध के साथ बर्फ और बारिश बढ़ाएगी परेशानी, हिमाचल में लुढ़केगा पारा; इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी