Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: 'विधानसभा स्‍पीकर ने नियमों के तहत बागी विधायकों पर लिया था एक्‍शन', SC के फैसले पर बोले विनय कुमार

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:46 PM (IST)

    Himachal Politics हिमाचल के छह आयोग्‍य विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ गया है। कोर्ट ने विधानसभा स्‍पीकर से जवाब मांगा है। वहीं विधानसभा स्‍पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के समर्थन में उतरे डिप्टी स्‍पीकर ने कहा है कि नियमों के तहत ही ये एक्‍शन लिया गया था। साथ ही उन्‍होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय को जो नोटिस जारी किया गया है उसका जवाब भी हम देंगे।

    Hero Image
    SC के फैसले पर बोले विनय कुमार (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्‍क, शिमला। Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के छह आयोग्‍य घोषित विधायकों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने इस पर कार्यालय से जवाब मांगा है। अयोग्‍य विधायकों को विधानसभा के कार्यों में भाग लेने से साफ मना किया गया है। बागी विधायक फिलहाल के लिए अयोग्‍य ही रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी स्‍पीकर ने कुलदीप पठानिया का किया स्‍पोर्ट

    इस पर अब हिमाचल प्रदेश के डिप्टी स्‍पीकर विनय कुमार का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा स्‍पीकर ने उन छह विधायकों को नियमानुसार नोटिस दिया था।

    सुप्रीम कोर्ट में 6 मई को फिर से सुनवाई होगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय को जो नोटिस जारी किया गया है, उसका जवाब भी हम देंगे। विनय कुमार ने आगे कहा कि जो भी कार्रवाई हुई वो नियमों के तहत हुई है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: अयोग्य विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, विधानसभा स्पीकर के साथ चुनाव आयोग को भी नोटिस

    comedy show banner