Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी; पढ़ लें ये जरूरी बातें

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:31 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Police Recruitment) में 1088 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण (ग्राउंड टेस्ट) की तिथि जारी कर दी गई है। ग्राउंड टेस्ट 11 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। हर जिला के लिए अलग-अलग शेड्यूल है। इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल है। साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिला में कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण (ग्राउंड टेस्ट) की तिथि जारी कर दी है।

    आईजी साउथ रेंज ने यह शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत ग्राउंड टेस्ट 11 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। हर जिला के लिए अलग अलग शेड्यूल है।

    1088 पदों पर हो रहा है भर्ती

    हिमाचल पुलिस विभाग कुल 1088 पदों के लिए यह भर्ती कर रहा है। इसमें से पुरुष वर्ग में 708 पद व महिला वर्ग में 380 पदों की भर्ती होगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने आवेदकों की फाइनल लिस्ट राज्य पुलिस को भेजी थी। जिसके बाद पुलिस अब आगामी प्रक्रिया शुरू कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के लिए मुश्किलों भरी होगी आगे की डगर! सुक्खू सरकार को सता रही चिंता; बेरोजगारी कम करना भी बड़ी चुनौती

    यह टेस्ट पुलिस विभाग लेगा

    • क्वालिफाई करने वाली बेटियों की लिस्ट पुलिस विभाग से लोक सेवा आयोग जाएगी।
    • फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
    • आठ सौ मीटर की रेस तीन मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
    • सौ मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
    • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
    • लिखित परीक्षा के हर प्रश्न में तय सर्किल को भरना होगा। गलत जवाब मार्क करने वाले का एक चौथाई अंक कटेगा।

    भर्ती के लिए जरूरी जानकारी

    1. 90 अंक की होगी लिखित परीक्षा।
    2. हाईट के अधिकतम छह अंक मिलेंगे।
    3. एनसीसी सर्टिफिकेट के मिलेंगे चार अंक।

    किस जिला में ग्राउंड टेस्ट कब?

    • सिरमौर जिला में 11 से 20 फरवरी तक ग्राउंड टेस्ट चंबा मैदान नजदीक पुलिस लाइन नाहन में होगा। इसमें 11,202 उम्मीदवार भाग लेने आएंगे।
    • सोलन जिला में ग्राउंड टेस्ट 25 फरवरी से छह मार्च तक पुलिस लाइन सोलन में होगा। इसमें कुल 9275 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। 26 को अवकाश रहेगा।
    • शिमला जिला में 11 से 22 मार्च तक पुलिस लाइन भराड़ी में ग्राउंड टेस्ट होगा। यहां पर 12975 उम्मीदवार भाग लेंगे। 14 मार्च को होली का अवकाश रहेगा।
    • किन्नौर जिला में 27 व 28 मार्च को ग्राउंड टेस्ट मिनी स्टेडियम कल्पा में होगा। 1350 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

    ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य

    अभ्यार्थियों को सुबह सात बजे ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंचना होगा। ई-प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। ई-प्रवेश पत्र न मिलने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग से संपर्क करने का निर्देश है। अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी अन्य को कार्यक्रम स्थल में न आने अनुमति नहीं होगी।

    इस बार होगी 100 मीटर की दौड़ इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल है। साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा। चूंकि यह भर्ती नशे के विरुद्ध कमांडो फोर्स के रूप में हो रही है। सुनिश्चित किया जाएगा कि भर्ती होने वाले युवाओं को किसी तरह के नशे की लत न हो।

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर-मारंडा सड़क का होगा चौड़ीकरण, टू लेन बनाने की योजना; केंद्र से स्वीकृति मिलते ही शुरू हो जाएगा काम