Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की बहनों के लिए गुड न्यूज, 15 अप्रैल को 1500 रुपये देने की तैयारी; लिस्ट में हजारों महिलाएं शामिल

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 04:52 PM (IST)

    Himachal News हिमाचल प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आगामी हिमाचल दिवस के अवसर पर पांगी क्षेत्र में महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) के तहत हजारों महिलाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

    Hero Image
    पांगी में हजारों महिलाओं को 1500 रुपये देने की तैयारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश सरकार नारी शक्ति को सशक्त और समर्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिबद्धता की इस कड़ी में जनजातीय पांगी क्षेत्र में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस के अवसर पर महिलाओं को वित्तीय सम्मान प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय में वित्त विभाग द्वारा आयोजित बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक के साथ चर्चा हुई। महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान करने का तंत्र, मेकेनिज्म तैयार किया जा रहा है और धनराशि जुटाने पर भी मंथन हुआ। 15 अप्रैल को चंबा जिला के पांगी उप-मंडल में हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

    पांगी उप-मंडल की महिलाओं को मिलेगी राशि

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) के तहत पांगी उप-मंडल की हजारों महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि जारी करने का शुभारंभ करेंगे।

    हिमाचल दिवस के अवसर पर आमतौर पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की किश्त प्रदान करने की घोषणा होती रही है। इस वित्त वर्ष के बजट में घोषित नई योजनाओं में से किसी एक योजना का शुभारंभ हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! शिमला में 4740 महिलाओं को मिलेगी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि, सुक्खू सरकार ने खर्च किए इतने करोड़ रुपये

    मुख्यमंत्री अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन से दिल्ली लौट आए हैं और उसके बाद हमीरपुर जिला के दौरे पर आएंगे और अंतत: पांगी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के समारोह में शामिल होंगे।

    काजा से हुई थी शुरुआत

    महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सम्मान धनराशि जारी करने की योजना की शुरूआत लाहुल-स्पीति जिला के काजा से हुई थी। अभी इस योजना के तहत 30929 पात्र लाभार्थी महिलाओं को 21.93 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2023 में हुई थी। उसके बाद शिमला जिला के डोडरा क्वार की महिलाओं को ये सम्मान राशि प्राप्त हुई है। प्रदेश के कई स्थानों पर महिलाओं को सम्मान निधि प्रदान करने की शुरूआत हो चुकी है।

    15 हजार बच्चे लाभांवित होंगे

    सरकार ने वर्तमान बजट में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 18 वर्ष ये अधिक आयु के पात्र 15 हजार युवाओं को लाने का निर्णय लिया है।

    विधवा, निराश्रित विधवा महिला व विकलांग माता-पिता के बच्चों को इस में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरों के घरों में काम करके परिवार का गुजारा चलाने वाली महिलाओं को भी इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है। पहली जून, 2025 से इस योजना के तहत महिलाओं की पात्र बेटियों को 1500 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू ने बहनों को दी खुशखबरी! हिमाचल में महिलाओं को मिलेंगी 'स्पेशल मैटरनिटी लीव', बस ये होंगे नियम

    comedy show banner
    comedy show banner