Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल निकेतन: दिल्ली में 145 करोड़ की लागत से बन रहे भवन में 107 कमरों सहित होंगी 7 खास सुविधाएं; कौन कर सकेग यूज?

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 02:23 PM (IST)

    Himachal Pradesh News, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में बन रहे हिमाचल निकेतन का निरीक्षण किया। 145 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली के द्वारका स्थित हिमाचल निकेतन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। लगभग 145 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में 107 कमरे बनाए जा रहे हैं। इस भवन में अन्य भी कई सुविधाएं होंगी। 

    भवन में रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल, मल्टीपर्पज हाल, मीटिंग हाल, पार्किंग, गार्डन, ईवी चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह भवन उपचार, शिक्षा एवं अन्य कार्यों से राष्ट्रीय राजधानी आने वाले हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा तथा लोगों को इस भवन में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने निर्माण को लेकर दिए निर्देश

    उन्होंने अधिकारियों को इस भवन का निर्माण कार्य छह माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं के प्रति सदैव संवेदनशील रही है और लोगों को प्रदेश के बाहर हर संभव सुविधाएं सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। 

    मरीज व विद्यार्थी भी कर सकेंगे यूज

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी और मरीज दिल्ली आते हैं और यह भवन उन्हें सुविधाजनक एवं आरामदायक आवास उपलब्ध कराएगा।

    प्रधान सचिव ने दी परियोजना की जानकारी

    प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग देवेश कुमार ने मुख्यमंत्री को परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार, प्रमुख आवासीय आयुक्त अजय यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल (सेवानिवृत्त) केएस बांश्टू तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Manali: पर्यटन का बढ़ता बोझ बिगाड़ रहा मनाली का पर्यावरणीय संतुलन, चौंका रहे अध्ययन के आंकड़े; जम रही काली बर्फ

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: आपदा में लापता 28 लोग 5 महीने बाद मृत घोषित, मंडी के इन दो गांवों में बरसात ने मचाया था कहर