Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: ड्यूटी समय पर निजी कार्यक्रम में शामिल न हों अधिकारी, उपायुक्त शिमला ने SDM को जारी किए निर्देश

    By Rohit Nagpal Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 05:14 PM (IST)

    शिमला के उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी ड्यूटी के समय निजी कार्यक्रम में शामिल न हो। उन्होंने ड्यूटी समय का सख्ती से पालन करने और सरकारी कामकाज को प्राथमिकता देने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने एसडीएम को इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

    Hero Image

    शिमला जिला के उपायुक्त अनुपम कश्यप। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में जिलास्तरीय राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अधिकारियों को ड्यूटी समय में निजी  कार्यक्रम में न जाने के निर्देश दिए। एसडीएम कार्यालय में दूरदराज क्षेत्र से लोग काम करवाने के लिए आते हैं, मगर अधिकारी कार्यालय में नदारद पाए जाएं तो जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अधिकारी कार्यालय से नरारद न रहें। 

    अधिकारियों ने जो स्कूल गोद लिए हैं, उनका विजिट कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को तुरंत भेजना सुनिश्चित करें। अधिकारी और कर्मचारी सुबह 10 बजे से पहले अपने कार्यालय में पहुंचें। फील्ड अधिकारी लीक से हटकर कार्य करें जिसका लेखा जोखा एक बुक में रखा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआरए कमेटी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लें

    उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) कमेटी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लें। इन कमेटियों की बैठकों के बाद प्रेषित प्रस्तावों की यथास्थिति पर निगरानी रखें। जहां कमेटियां गठित नहीं हैं, वहां जल्द बनाएं। अगले दो दिन के अंदर एफआरए से जुड़ी किसी भी शंका को लेकर उपायुक्त कार्यालय के ध्यान में लाएं।

    स्कूल व कॉलेज में स्टाफ के व्यवहार पर सख्ती के निर्देश

    स्कूल व कालेजों में स्टाफ के व्यवहार को लेकर सभी एसडीएम सख्ती से निर्देश जारी करें। स्कूलों में बच्चों की पिटाई व दुर्व्यवहार के मामले नहीं होने चाहिए। इस मामले में भी सख्त निर्देश जारी करें।

    पोश कमेटी बनाना जरूरी

    उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में पोश कमेटी बनना बेहद जरूरी है। शिमला जिला में कुछ समय से स्कूलों के अंदर ऐसी घटनाएं होने चिंताजनक और शर्मिंदा करने वाली हैं। इस तरह की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एसडीएम सख्ती से कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ड्यूटी समय के दौरान निजी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। अगर फिर भी किसी कार्यक्रम में जाना है तो वहां जाने से पहले उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी। 

    यह भी पढ़ें: Himachal News: कुल्लू पुलिस ने युवक से बरामद की 5.148 किलोग्राम चरस, फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी कर की कार्रवाई 

    420 मामलों की जमाबंदी प्रक्रिया लंबित

    बैठक में बताया गया कि शिमला जिला में जमाबंदी के 1135 मामले हैं। इनमें से 715 मामलों में जमाबंदी हो चुकी है जबकि 420 मामलों की जमाबंदी प्रक्रिया लंबित है। निशानदेही के मामलों के लंबित होने पर चर्चा हुई। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि अवैध खनन के चालान करें। अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे क्रशर में समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। चिट्टे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक-एक रैली उपमंडल स्तर पर अगले पांच दिन के भीतर आयोजित की जाएगी।