Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू ने IIT मंडी और रोपड़ के प्रमुखों संग की मुलाकात, सरकारी कामकाज में AI के इस्तेमाल पर दिया जोर

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 09:35 AM (IST)

    Himachal News हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकारी कामकाज में दक्षता लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल पर विचार ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में सरकारी कामकाज में AI का होगा इस्तेमाल

    शिमला, एएनआई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार सरकारी कामकाज में दक्षता लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल पर विचार कर रही है। इस संबंध में उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ से मुलाकात की और इस निर्णय को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर दिया जोर

    सीएम ने शिमला में गुरुवार को आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने उनसे प्रदेश में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना के संबंध में भी सुझाव लिए।

    पालमपुर को बनाया जाएगा आईटी केंद्र

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पालमपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इससे राज्य में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास में और योगदान मिलेगा। इससे पहले भी सीएम ने सार्वजनिक मंचों से काम में तेजी लाने के लिए 5G तकनीक के इस्तेमाल की बात की है। सरकारी काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल के अलावा मेडिकल और शिक्षा के क्षेत्र में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर भी विचार किया गया है।

    राज्य में हो सकता है सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित

    आईआईटी मंडी और आईआईटी रोपड़ संस्थानों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनसे राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने के बारे में भी सुझाव मांगे हैं। उनके अनुसार, पालमपुर को एक आईटी केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। जिससे राज्य के प्रौद्योगिकी उद्योग को फलने-फूलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे।

    बैठक में यह लोग थे उपस्थित

    बैठक में प्रधान सलाहकार (आईटी और नवाचार), गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी, गोपाल शर्मा और सचिव आईटी, डॉ. अभिषेक जैन भी उपस्थित थे।