Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिमाचल में 93 स्थानों के लिए तैयार होगा ईको टूरिज्म का मास्टर प्लान', CM सुखविंदर सुक्खू ने की घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 05:17 PM (IST)

    सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की आय बढ़ाने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    'हिमाचल में 93 स्थानों के लिए तैयार होगा ईको टूरिज्म का मास्टर प्लान', CM सुखविंदर सुक्खू ने की घोषणा

    शिमला, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि प्रदेश में 72 वन विश्राम गृहों और 22 ईको पार्कों में ईको पर्यटन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 93 प्रस्तावित स्थलों पर ईको-टूरिज्म गतिविधियों के संचालन के लिए वृहद योजना (मास्टर प्लान) में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। सीएम ने गत सायं वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान कर राज्य की आय बढ़ाने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईको-टूरिज्म सतत् पर्यटन का एक बेहतर उदाहरण है। इसके माध्यम से आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करते हुए प्राकृतिक संसाधनों और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण को भी बल मिलता है।

    'युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे'

    उन्होंने कहा कि ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देकर, राज्य अपनी समृद्ध जैव विविधता, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर पर्यटन की दृष्टि से इसका लाभ उठा सकते हैं। पर्यटन के नए अनुभव प्राप्त करने वाले पर्यटकों के लिए यह वरदान साबित हो सकता है, इससे राजस्व में वृद्धि होने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    उन्होंने कहा कि ईको-टूरिज्म की संभावनाओं के दृष्टिगत एक वृहद योजना तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य प्रदेशभर में ईको-टूरिज्म गतिविधियों के लिए प्रस्तावित स्थलों को विस्तार प्रदान करना है। इस योजना में संभावित रूप से बुनियादी ढांचा विकसित करना, आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित करना और स्थानीय समुदायों की सहभागिता को सुनिश्चित करना है।

    ये भी पढ़ें- मनाली-लाहौल-स्पीति में बढ़ेगा पर्यटन कारोबार, पहली बार जून में 10-12 फीट ऊंची स्नो गैलरी के दीदार करेंगे लोग