मनाली-लाहौल-स्पीति में बढ़ेगा पर्यटन कारोबार, पहली बार जून में 10-12 फीट ऊंची स्नो गैलरी के दीदार करेंगे लोग
बर्फ से लदे रोहतांग व शिंकुला दर्रे पर्यटकों के लिए बहाल हो गए हैं। दर्रों के बहाल होते ही पर्यटकों ने बर्फ के दीदार को दर्रों का रुख कर लिया है। पर्य ...और पढ़ें

मनाली, जागरण संवाददाता : बर्फ से लदे रोहतांग व शिंकुला दर्रे पर्यटकों के लिए बहाल हो गए हैं। दर्रों के बहाल होते ही पर्यटकों ने बर्फ के दीदार को दर्रों का रुख कर लिया है। पर्यटक पहली बार जून महीने में 10 से 12 फीट ऊंची स्नो गैलरी के दीदार कर रहे हैं। सैलानियों को लंबे समय से रोहतांग दर्रे का इंतजार था।
रोहतांग दर्रा बना पहली पसंद
अटल टनल बनने के बाद शिंकुला व बारालाचा दर्रों में पहुंचना आसान हुआ है, लेकिन अभी भी रोहतांग दर्रा ही पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। रोहतांग दर्रे में वाहनों की संख्या सीमित है। प्रतिदिन 1200 पर्यटक वाहन ही दर्रे में जा सकते हैं, लेकिन शिंकुला व बारालाचा दर्रे में बिना परमिट व रोक टोक के पर्यटक आ जा सकते हैं।
रोहतांग दर्रे के बहाल होते ही मनाली के होटलों में एडवांस बुकिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले सप्तांहत को लेकर मनाली के स्तरीय होटल एडवांस में बुक होने लगे हैं।
80 प्रतिशत पैक हुए होटल
हालांकि अभी पर्यटकों को आसानी से कमरे मिल रहे हैं लेकिन सप्तांहत में बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को दिक्कत हो सकती है। होलीडे रिजोर्ट के प्रबंधक रोशन ठाकुर, स्नो वैली रिजोर्ट के प्रबंधक विम्पी बक्शी, स्नो फ्लेक्स रिजोर्ट की प्रबन्धक खुशबू कपूर व ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा का कहना है कि उनके होटल 80 प्रतिशत एडवांस में पैक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रोहतांग बहाली के बाद एडवांस बुकिंग गति पकड़ेगी तथा सप्तांहत में पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा।
1000 रुपए होगा किराया
हिमाचल पर्यटन निगम अब बारालाचा के साथ-साथ शिंकुला के लिए भी लग्जरी बस सेवा जल्द शुरू करेगा। लग्जरी बस सुबह मनाली से चलेगी और शाम को वापस मनाली लौटेगी। बस का किराया प्रति व्यक्ति 1000 रुपये रहेगा।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रे में पहुंचना शुरु हो गए हैं। मढ़ी से आगे पर्यटक वाहनों को सीमित संख्या में भेजा जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि दर्रे में चिन्हित स्थानों में ही वाहन खड़े करें ताकि ट्रैफ़िक जाम की समस्या न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।