ऊना से कांगड़ा के बीच रेललाइन सर्वे के लिए मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले हिमाचल के सांसद, दिया इस रूट का सुझाव
Himachal Pradesh Rail line सांसद अनुराग ठाकुर और राजीव भारद्वाज ने रेल मंत्री से मिलकर ऊना-कांगड़ा रेल लाइन के सर्वे की मांग की। यह रेल लाइन हमीरपुर ऊना और कांगड़ा को जोड़ेगी और छात्रों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देवी सर्किट के तीर्थ स्थलों तक पहुंच आसान होगी। कांगड़ा में बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा।

जागरण टीम, शिमला/ऊना। Himachal Pradesh Rail Line, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर ऊना से कांगड़ा के बीच कुणाह होते हुए एक नई रेल लाइन के सर्वे की मांग की। ऊना, हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को देशभर से जोड़ने वाली यह नई रेललाइन छात्रों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, सैनिकों व पर्यटकों को विशेष लाभ पहुंचाएगी।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि किसी भी राज्य अर्थव्यवस्था की मज़बूती वहां मौजूद रेल और सड़क की कनेक्टिविटी पर निर्भर करती है। राज्य के विकास में रेललाइन का अत्यधिक महत्व है और इसके निर्माण से निश्चित रूप से राज्य की आर्थिक प्रगति में बढ़ोतरी होती है साथ ही रेलवे लाइन सड़क परिवहन के दबाव को कम करने में मदद करती है।
देवी सर्किट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव
रेल मंत्री से भेंट के दौरान उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के दृष्टिगत ऊना से कांगड़ा के बीच कुणाह होते हुए एक नई रेललाइन का निर्माण अति आवश्यक है। हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को देशभर से जोड़ने वाली यह रेललाइन बहुत लाभकारी साबित होगी। देवी सर्किट के रूप में बनने वाली यह रेलमार्ग कालेश्वर महादेव मंदिर, मां ज्वालामुखी, मां चिंतपूर्णी, मां बगलामुखी, मां बज्रेश्वरी देवी, मां चामुंडा देवी, मसरूर मंदिर और बाबा बालकनाथ मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को भी जोड़ेगा, जहां साल भर देश भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। साथ ही यह रेल लाइन एनआईटी, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे अनेकों संस्थानों में पढ़ने वाले हज़ारों छात्रों व शिक्षकों को लाभ पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तार के लिए 5000 करोड़ रुपये ऋण लेगी सुक्खू सरकार, तैयार हो रहा प्रारूप
कांगड़ा में मजबूत होगा बुनयादी ढांचा
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख ज़िला है, जहां तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास है साथ ही यहां प्रतिष्ठित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भी है, जो दुनिया के सबसे मनोरम स्टेडियमों में से एक है और खेल प्रेमियों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करता है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित मार्ग महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और पौंग बांध तथा धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना जैसी प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।