Photos: हिमाचल में भूस्खलन के बाद थमे टॉय ट्रेन के पहिये, कालका-शिमला रेलमार्ग पर गिरी चट्टान
कालका-शिमला रेलमार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। परवाणू से सोलन के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्की मोड़ के पास भी भूस्खलन हुआ है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। सोलन जिला में भारी बारिश के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

संवाद सहयोगी, सोलन। कालका-शिमला रेलमार्ग मंगलवार रात से लगातार जारी भारी बारिश के चलते बंद हो गया है। रेलमार्ग पर परवाणू से सोलन के बीच जगह-जगह भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया है।
इस कारण सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ व पत्थर गिरने, मलबा आने से ट्रैक अवरूद्ध हो गया। हालांकि रेलकर्मी इसको खोलने के लिए सुबह से ही डटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश से ट्रैक बहाली का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
चक्की मोड़ पर भी भूस्खलन
भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चक्की मोड़ के पास भारी भूस्खलन से दोनों लेन अवरूद्ध हो गई है। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई है।
हालांकि मशीनें एनएच को बहाल करने के लिए मौके पर डटी हुई है। लगातार बारिश से पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ रहा है।
जिला में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित
जिला में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों के लिए अवकाश है, लेकिन शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।