Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में आफत की बारिश... CM सुखविंदर सुक्खू ने की आपात बैठक, आपदाग्रस्त इलाकों में बिजली बहाली के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 10:19 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश के कई जिलों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। आपदाग्रस्त इलाकों में जलापूर्ति परियोजनाएं और बिजली सप्लाई बंद है। वहीं भूस्खलन से कई जगह सड़कें भी टूटी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने इमरजेंसी बैठक में अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।

    Hero Image
    हिमाचल में आफत की बारिश, सीएम सुखविंदर सुक्खू ने की आपात बैठक

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Heavy Rain In Himachal मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मौजूदा आपदा जैसी स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में बारिश में 157 प्रतिशत की वृद्धि के कारण पूरे राज्य में भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अवरूद्ध बहाली कार्यों में और तेजी लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 1220 सड़कों में से लगभग 400 को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने विद्युत और जलापूर्ति परियोजनाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिमला शहरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण 500 से अधिक पेड़ गिर गए हैं जिससे स्थानीय लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    मुख्यमंत्री ने वन विभाग को दिए अहम निर्देश

    उन्होंने इसके दृष्टिगत वन विभाग को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि गिरे हुए पेड़ों का समयबद्ध व उचित निपटान सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने शिमला में जल निकासी प्रणाली को सुदृढ़ करने और पुराने नालों के जीर्णोद्धार पर बल दिया। इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

    कूड़ा-कर्कट का किया जाए उचित निपटान

    मुख्यमंत्री ने अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में कूड़ा-कर्कट के उचित निपटान की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने भविष्य में निर्माण परियोजनाओं के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ व्यापक संरचनात्मक अभियांत्रिकी पहल के तहत योजना बनाने के निर्देश दिए।

    मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव गृह डॉ. अभिषेक जैन, निदेशक एसडीएमए डीसी राणा, एडीजीपी सतवंत अटवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।