Himachal Politics: टला नहीं हिमाचल सरकार का संकट, छह विधायक अयोग्य घोषित; आने वाले 24 घंटे सुक्खू के लिए मुश्किल भरे
Himachal Political Crisis हिमाचल प्रदेश सरकार पर अभी भी राजनीतिक संकट मंडरा रहा है। छह विधायक आयोग्य घोषित हो चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू सुरक्षित हैं। वहीं कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित करने के ट्रिब्यूनल के आदेशों की प्रति 24 घंटों के भीतर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने स्पीकर पर भी आरोप लगाए।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के छह विधायकों (Six MLAs) को अयोग्य घोषित कर दिया। इसके बाद सुक्खू सरकार (Sukhu Government) की पार्टी में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने स्पीकर पर भी आरोप लगाए। हालांकि सुक्खू सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हो गई है। सरकार पर अब कोई भी संकट नहीं मंडरा रहा है।
कुछ इस प्रकार रही आज की टाइम लाइन
- बुधवार को छह विधायकों को अयोग्य घोषित करने के संबंध में दोपहर 1:30 बजे से लेकर 2 बजे तक सुनवाई चली।
- दोपहर 2 बजे के बाद सांय 5 बजे तक सुनवाई चलती रही।
- 4 बजे से 5.15 बजे तक सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कामथ ने कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के पक्ष में प्रमाण के साथ तर्क रखे।
- छह विधायकों की विधानसभा सदस्यता का बचाव करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन की ओर से केवल अधिक समय दिए जाने की बात रखी गई।
- दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस मामले में निर्णय सुरक्षित रखने की बात कही।
- गुरुवार को आज सुबह 11.20 बजे अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अयोग्य घोषित करने का निर्णय सुनाया।
- कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित करने के ट्रिब्यूनल के आदेशों की प्रति 24 घंटों के भीतर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें: 'हिमाचल में ऑल इज वेल, पांच साल तक सुक्खू ही रहेंगे CM...'; राजनीतिक संकट पर डीके शिवकुमार का एलान
सुधीर, राणा व लखनपाल को एक हजार की इंक्रीमेंट
14वीं विधानसभा से अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस पार्टी के छह विधायकों में से सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, रवि ठाकुर को एक हजार रुपये की इंक्रीमेंट मिलेगी। विधानसभा सचिवालय के नियमों के तहत प्रविधान है कि पहली बार चुनकर आए सदस्य को 93240 रुपये पेंशन मिलेगी। जिसके तहत देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा उक्त धनराशि की पेंशन पाने के हकदार होंगे।
जबकि सुधीर शर्मा चौथी बार, राजेंद्र राणा तीसरी बार, इंद्रदत्त लखनपाल तीसरी बार और रवि ठाकुर दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं। पांच साल की अवधि पूरी करने वाले विधायक को पांच हजार की इंक्रीमेंट लगती है। सुधीर शर्मा 109240 रुपये की मासिक पेंशन के हकदार रहेंगे, जबकि इंद्रदत्त लखनपाल व राजेंद्र राणा 104240 रुपये की पेंशन के और दूसरी बार विधायक चुनकर आए रवि ठाकुर 94240 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।