Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Disaster: हिमाचल में बारिश बनी काल, 72 दिनों में 135 लोगों की मौत; 117 सड़कें बंद

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 13 Sep 2024 10:47 PM (IST)

    Himachal Disaster हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 135 लोगों (Himachal Weather Update) की मौत हो गई है। गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश हुई। इस बीच सड़कों पर जलभराव हो गया। जिसके कारण प्रदेश भर में जलभराव के कारण 117 सड़कें बंद हो गई। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के हालात रहेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल में बाढ़ और बारिश से हालात बद से बदत्तर (फाइल फोटो)

    एएनआई, शिमला। Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है। प्रदेश में बारिश के कारण 117 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं।

    मौसम विभाग ने शनिवार तक शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, शिमला में अधिकतम 81 सड़कें, मंडी में 21, कांगड़ा में 10, कुल्लू में तीन और बिलासपुर तथा सिरमौर जिले में एक-एक सड़क बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसईओसी ने कहा कि राज्य में बारिश से प्रभावित बिजली और जलापूर्ति योजनाओं की संख्या 34 और 11 है। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से, राज्य में अब तक बारिश की कमी 20 प्रतिशत है, राज्य में 682.4 मिमी औसत के मुकाबले 545.2 मिमी बारिश हुई है।

    गुरुवार शाम गुलेर में हुई सबसे ज्यादा बारिश

    राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही और गुरुवार शाम से गुलेर में सबसे अधिक 64.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पालमपुर (46.4 मिमी), धर्मशाला (41 मिमी), स्लैपर (27.1 मिमी), चौपाल (21.4 मिमी), सांगला (20.8 मिमी), कल्पा (20.3 मिमी) और नैना देवी (18.4 मिमी) में बारिश हुई।

    प्रदेश में अब तक 165 लोगों की मौत

    अधिकारियों के अनुसार, 27 जून से गुरुवार (12 सितंबर) तक चल रहे मानसून सीजन के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 165 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को 1,323 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 92 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, पीएम आवास के जरिए मिला तोहफा

    comedy show banner
    comedy show banner