Himachal Disaster: 3 माह की बेटी को गोद में लेकर मां ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 11, अभी भी 40 लापता
Himachal Disaster हिमाचल में आई तबाही के बाद 50 से अधिक लोग लापता हो गए। जिसमें से 11 शव बरामद किए गए हैं। 40 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। राहत बचाव कार्य जोरों से चल रहा है। लोगों को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास किए जा रहे हैं। हादसा घटना स्थल पर आपदा पीड़ित अपने परिजनों के इंतजार में हैं।

पीटीआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। मंडी जिले से दो और शव बरामद होने के साथ 11 हो गई है। कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में बादल फटने और तबाही मचाने के बाद 40 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।
सोनम (23) और तीन महीने की मानवी के शव मंडी जिले के पधर इलाके के राजभान गांव से बरामद किए गए। बचाव अभियान अभी भी जारी है और लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों, ड्रोन और अन्य उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
410 बचावकर्मी तलाश में शामिल
अधिकारियों के मुताबिक, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, हिमाचल प्रदेश पुलिस और होम गार्ड की टीमों के 410 बचावकर्मी तलाश में शामिल हैं। रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सरपारा के समेज गांव में 30 से अधिक लोग लापता हैं।
अधिक मशीनें तैनात की गई हैं और बचाव कार्य पूरे जोरों से चल रहा है। उप-प्रधान सरपारा सीएल नेगी ने कहा कि चूंकि पानी का प्रवाह कम हो गया है, अब मशीनें उस स्थान पर पहुंच गई हैं, जहां लापता लोगों का पता लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: तबाही में खोये अपनों की तलाश में पथरा गईं आंखें, समेज खड्ड के पास इंतजार में बैठे परिजन बिलख रहे
हिमाचल में 116 सड़कें बंद
प्रदेश में दो एनएच सहित 116 सड़कें बंद हैं। जिसमें मंडी में एक एनएच 70 व 37 सड़कें, कुल्लू में एनएच 305 व 34 सड़कें, शिमला में 27 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 93 और मंडी में 37, रामपुर में 15 हमीरपुर में 15 ट्रांसफार्मर खराब हैं। जिसके कारण सैंकडों घरों में बिजली नहीं है।
मौसम विभाग ने 7 व 8 अगस्त को आंधी के साथ कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट और अधिकतम तापमान में एक से करीब छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। भुंतर में 5.6, रिकांगपिओ में 5.2, कल्पा में 4.6, चंबा में 4.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।