Himachal News: दिल्ली से अब डायरेक्ट लेह बस सेवा शुरू, किराया होगा 1740 रुपये; देखें डिटेल
Himachal News एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार (आईएएस) ने बताया कि आज सात जून से दिल्ली लेह बस सेवा शुरु हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से केलंग पहुंचने के बाद लेह का सफर मौसम पर निर्भर रहेगा।

मनाली, जागरण संवाददाता। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग डिपो आज से देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले लेह-दिल्ली रूट पर बस शुरू करने जा रहा है। दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर बस आईएसबीटी दिल्ली से लेह के लिए रवाना होगी। रात आठ बजकर 40 मिनट पर बस 43 सेक्टर के आईएसबीटी से रवाना होगी। यह बस मंडी से सुबह चार बजे निकलेगी जबकि साढ़े छः बजे कुल्लू पहुंचेगी।
सुबह नौ बजे मनाली से चलेगी ओर साढ़े 11 केलंग पहुंचेगी। रात्रि ठहराव केलंग में होगा। अगले दिन सुबह पांच बजे केलंग से रवाना होगी और बारालाचा,सरचू, तंगलंगला, लाचुंगला होते हुए शाम को साढ़े पांच लेह पहुंचेगी। दिल्ली से लेह तक करीब 1026 किलोमीटर लंबे सफर का 1740 रुपये किराया होगा। पिछले साल 15 जून को यह बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार एक सप्ताह पहले बस सेवा शुरू5 हो रही है।
दिल्ली लेह रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। दिल्ली से चलने पर पहला चालक बिलासपुर, दूसरा बिलासपुर से केलंग व तीसरा केलंग से लेह तक सेवा देगा। परिचालक दिल्ली से केलंग व केलंग से लेह तक सेवा देगा। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार (आईएएस) ने बताया कि आज सात जून से दिल्ली लेह बस सेवा शुरु हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से केलंग पहुंचने के बाद लेह का सफर मौसम पर निर्भर रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।